लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिले लिए जा रहे हैं. इसके लिए बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय की Part time -PhD प्रवेश (सत्र 2020-21) के अंतर्गत विभागों मे अभ्यर्थियों को आकर नियत तिथि एवं समय पर 90 मिनट में अपना शोध प्रस्ताव लेख (Research Proposal Writeup) लिखना होगा, जो कि 70 अंकों का होगा. इसके बाद ही नियत समय पर विभाग में ही साक्षात्कार देना होगा. जो कि विभागीय शोध समिति के द्वारा लिया जाएगा. 10 अंकों का साक्षात्कार, 10 अंकों का अकादमिक स्कोर एवं 10 अंक कार्य अनुभव के लिए दिए जाने का प्रावधान है.
पीएचडी पार्ट टाइम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि पर सुबह 10:00 बजे अपने विभाग में रिपोर्ट करना होगा. सुबह 10:30 बजे से अभ्यर्थियों को अपना रिसर्च प्लान का राइट अप प्रस्तुत करना होगा. रिपोर्टिंग के दौरान अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ ओरिजिनल दस्तावेज रिसर्च वर्क एक्सपीरियंस और आरक्षण से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में इस सत्र में करीब 450 से ज्यादा पीएचडी सीट पर दाखिले के लिए आवेदन लिए गए थे. प्रवेश के लिए करीब 3225 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. 21 और 30 अगस्त को प्रवेश परीक्षा कराई गई. करीब 33% ने इस प्रवेश परीक्षा से दूरी बनाई.
इसे भी पढ़ें-LU: 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को राहत, एनरोलमेंट और एग्जाम फीस में 25% की छूट
लखनऊ विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021-22 में पीएचडी के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई. पूर्व में यह परीक्षा 23 अगस्त 2021 को प्रस्तावित थी. लेकिन सरकार द्वारा अवकाश घोषित किये जाने के कारण यह परीक्षा 30 अगस्त को हुई. सुबह के सत्र में कुल 734 अभ्यर्थी सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिंदी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, नृविज्ञान, पर्शियन, मीडिएवल और मॉडर्न हिस्ट्री के विषयों की परीक्षा दी. जबकि 247 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, शाम के सत्र में कुल 625 अभ्यर्थी अंग्रेजी, एजुकेशन, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, जीव रसायन विज्ञान, भौतिकी, अरेबिक, उर्दू, गणित एवं अरब कल्चर के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा में उपस्थित रहे. इसके साथ 279 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.