ETV Bharat / state

ICSE और CBSE स्कूलों में 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानिए किस आधार पर हो रहे प्रवेश - जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

लखनऊ के स्कूलोंं ने 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. हालांकि छात्रों में विषयों के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि पहले विषय, परिणाम के आधार पर चुना जाता था.

स्कूलों ने शुरू की 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया
स्कूलों ने शुरू की 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:34 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं की परीक्षाएं पहले ही निरस्त कर दी है. बच्चों को अब सीधे 11वीं कक्षा में दाखिला लेना है. ऐसे में विषय चयन को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, स्कूलों ने अपने स्तर पर फार्मूला निकालकर प्रोविजनल दाखिले शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं, कुछ स्कूलों ने तो 11वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू कर दी हैं. वहीं, अन्य मई के पहले सप्ताह से ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की तैयारी में हैं.

काउंसिल ने दे दी है अनुमति

काउंसिल की ओर से बीते दिनों आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने की अनुमति दे दी है. काउंसिल की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया कि स्कूल दाखिले लेकर पढ़ाई शुरू करा दें. काउंसिल अपने स्तर पर जल्द ही 10वीं के नतीजों के संबंध में फार्मूला तय करेगा और परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. इसी तरह, सीबीएसई ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द करके सीधे नतीजे जारी करने की घोषणा की है.

पहले थी यह व्यवस्था

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि पहले कक्षा दसवीं का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं को उनके बोर्ड परीक्षा में अंकों के आधार पर विषय लेने का प्रावधान था. उदाहरण के लिए जैसे किसी विद्यार्थी के कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 से 90 प्रतिशत अंक हैं तो वह गणित या फिर विज्ञान विषय ले सकते थे, लेकिन इस बार 10वीं की परीक्षा रद्द होने के कारण विषय चुनाव को लेकर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.

इस बार विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर उन्हें विषय दिए जाएंगे. यदि ऐसा लगता है कि विद्यार्थी का रुझान गणित में है तो उनके नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्री बोर्ड के नतीजों के आधार पर तय कर विषय दिए जा रहे हैं.

इस फार्मूला के आधार पर हो रहे हैं दाखिले

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि उन्होंने भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल 12 मई से 11वीं की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं. दूसरे स्कूलों से आने वाले छात्रों की 10वीं में हुई विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है. लेकिन, अगर कोई छात्र ऐसा विषय लेने चाहता है जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है तो उसका अलग से मूल्यांकन किया जा रहा है.

पढ़ें: किशोरी से फोन पर करता था अश्लील बातें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवध कॉलेजिएट की निदेशक जतिंदर वालिया ने बताया कि 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को विषय चुनने का आधार बनाया गया है. इसके अलावा, दूसरे स्कूलों से आने वाले बच्चों की पहले प्रवेश परीक्षा ली जाती थी लेकिन इस बार उनके लिए भी इसी फार्मूले को लागू कर दिया गया है.

द लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के प्रिंसिपल राजीव गुप्ता ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में 11वीं की कक्षाएं शुरू की जानी हैं. ऐसे में दाखिले लिए जा रहे हैं. दाखिलों के लिए 10वीं की नतीजों को ही आधार बनाया जा रहा है. स्कूल के स्तर पर विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है. यह टीम विद्यार्थियों के मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में जानकारी जुटाती है. फिर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से चर्चा कर विषय संबंधी सलाह देती है.

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं की परीक्षाएं पहले ही निरस्त कर दी है. बच्चों को अब सीधे 11वीं कक्षा में दाखिला लेना है. ऐसे में विषय चयन को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, स्कूलों ने अपने स्तर पर फार्मूला निकालकर प्रोविजनल दाखिले शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं, कुछ स्कूलों ने तो 11वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू कर दी हैं. वहीं, अन्य मई के पहले सप्ताह से ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की तैयारी में हैं.

काउंसिल ने दे दी है अनुमति

काउंसिल की ओर से बीते दिनों आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने की अनुमति दे दी है. काउंसिल की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया कि स्कूल दाखिले लेकर पढ़ाई शुरू करा दें. काउंसिल अपने स्तर पर जल्द ही 10वीं के नतीजों के संबंध में फार्मूला तय करेगा और परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. इसी तरह, सीबीएसई ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द करके सीधे नतीजे जारी करने की घोषणा की है.

पहले थी यह व्यवस्था

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि पहले कक्षा दसवीं का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं को उनके बोर्ड परीक्षा में अंकों के आधार पर विषय लेने का प्रावधान था. उदाहरण के लिए जैसे किसी विद्यार्थी के कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 से 90 प्रतिशत अंक हैं तो वह गणित या फिर विज्ञान विषय ले सकते थे, लेकिन इस बार 10वीं की परीक्षा रद्द होने के कारण विषय चुनाव को लेकर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.

इस बार विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर उन्हें विषय दिए जाएंगे. यदि ऐसा लगता है कि विद्यार्थी का रुझान गणित में है तो उनके नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्री बोर्ड के नतीजों के आधार पर तय कर विषय दिए जा रहे हैं.

इस फार्मूला के आधार पर हो रहे हैं दाखिले

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि उन्होंने भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल 12 मई से 11वीं की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं. दूसरे स्कूलों से आने वाले छात्रों की 10वीं में हुई विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है. लेकिन, अगर कोई छात्र ऐसा विषय लेने चाहता है जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है तो उसका अलग से मूल्यांकन किया जा रहा है.

पढ़ें: किशोरी से फोन पर करता था अश्लील बातें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवध कॉलेजिएट की निदेशक जतिंदर वालिया ने बताया कि 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को विषय चुनने का आधार बनाया गया है. इसके अलावा, दूसरे स्कूलों से आने वाले बच्चों की पहले प्रवेश परीक्षा ली जाती थी लेकिन इस बार उनके लिए भी इसी फार्मूले को लागू कर दिया गया है.

द लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के प्रिंसिपल राजीव गुप्ता ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में 11वीं की कक्षाएं शुरू की जानी हैं. ऐसे में दाखिले लिए जा रहे हैं. दाखिलों के लिए 10वीं की नतीजों को ही आधार बनाया जा रहा है. स्कूल के स्तर पर विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है. यह टीम विद्यार्थियों के मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में जानकारी जुटाती है. फिर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से चर्चा कर विषय संबंधी सलाह देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.