लखनऊ : लविवि में नए सेशन 2022-23 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का एडमिशन (Admission of Graduation and Post Graduation) की प्रक्रिया चल रही है. ग्रेजुएशन के कोर्सों में पहले हुए आवंटन में बीते कुछ दिनों में सीटों में बदलाव हो रहा है. जिससे विद्यार्थी काफी परेशान हैं. पहले चरण में सीट आवंटन के दौरान विद्यार्थियों को सेल्फ फाइनेंस कोटे की सीट आवंटित हुई थी, बाद में यह सीटें अपग्रेड होकर रेगुलर में बदल गईं. ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने आवंटन के समय सेल्फ फाइनेंस की फीस जमा की थी, जब उनको फीस रसीद मिली तो वह कम की मिली है.
बीए में सेल्फ फाइनेंस सीट के लिए फीस 6527 और रेगुलर सीट के लिए फीस 3527 रुपए है. सेल्फ फाइनेंस से रेगुलर सीट होने पर विद्यार्थियों की रसीद तो कम फीस में अपग्रेड हो गई, लेकिन यूनिवर्सिटी ने सेल्फ फाइनेंस मोड की फीस विद्यार्थियों से जमा कराई, लेकिन बचे हुए फीस के पैसे अकाउंट में वापस नहीं हुए. स्टूडेंट को जब कम फीस की रसीद मिली तो उन्होंने एडमिशन कमेटी में जाकर पता किया तो उन्हें इसके बारे में ज्ञात हुआ.
अगले सेमेस्टर में समायोजित होगी फीस : एलयू एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो पंकज माथुर ने बताया कि सीटें खाली होने पर ऑटोमेटिक ही सेल्फ फाइनेंस की सीट रेगुलर में अपग्रेड हो जाती है. उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम या किसी भी कोर्स में स्टूडेंट को अगर सेल्फ फाइनेंस सीट मिली है और वह सीट रेगुलर सीट अपग्रेड होती है तो बचा हुआ पैसा स्टूडेंट को वापस ना होकर अगले सेमेस्टर 21 में समायोजित हो जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट को एक लेटर लिखकर प्रवेश समिति से संपर्क करना होगा, जिसके बाद विभाग को सूचना भेज दी जाएगी.
एलयू के पीजी एडमिशन प्रक्रिया के चार कोर्सों में फीस जमा करने की तारीख बुधवार तक के लिए बढ़ा दी है. एमएससी केमेस्ट्री, आलिम, बीलिब-आईएस एवं एमए-एमएससी फॉरेंसिक साइंस का सीट आवंटन जारी किया जा चुका है. ऐसे स्टूडेंट 19 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एलयू ने मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन पब्लिक हेल्थ कम्यूनिटी मेडिसिन एवं मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का दूसरी अलॉटमेंट जारी कर दी है. स्टूडेंट के व्हाट्सएप नंबर पर एडमिशन की डिटेल भेजी गई है. उन्हें 20 अक्टूबर तक फीस जमा करना होगा. इसके अलावा एजुकेशन, अंग्रेजी, होम साइंस, एलएलबी, जर्नलिस्म एंड मास कम्यूनिकेशन, समाज शास्त्र, एमकॉम (कामर्स), बॉटनी-माइक्रोबायोलॉजी एवं इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए पहली आवंटन लिस्ट जारी कर दी गई है, इन कोर्स में एडमिशन के लिए 21 अक्टूबर तक फीस जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें : सर्वर ने दिया धोखा, निपुण परीक्षा की ओएमआर शीट अपलोड करने में जूझे शिक्षक