ETV Bharat / state

8 नवंबर से बीटीसी और बीएड प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे सीधे दाखिले, जानिए कैसे

उत्तर प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बीटीसी और बीएड दोनों में ही अब सीधे दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आगामी 8 नवंबर से प्रवेश लिए जाएंगे. दोनों ही पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले लिए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:17 PM IST

छात्र.
छात्र.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बीटीसी और बीएड दोनों में ही अब सीधे दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आगामी 8 नवंबर से प्रवेश लिए जाएंगे. दोनों ही पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले लिए जा रहे हैं. अभ्यर्थी को सीधे संबंधित महाविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा. दोनों ही पाठ्यक्रमों में निजी संस्थानों की स्थितियां अच्छी नहीं हैं. दोनों को मिलाकर करीब 2.5 लाख सीट खाली पड़ी हैं.

बीटीसी की काउंसलिंग का ये है कार्यक्रम

रैंक 01 से 2,40,154 के बीच ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी प्रवेश नहीं लिया है. वह सीधे दाखिला ले सकते हैं. दाखिला ले चुके अभ्यर्थियों को इस प्रवेश प्रक्रिया में अवसर नहीं दिया जाएगा. 8 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ऐसे अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. राजकीय एवं निजी संस्थान प्रतिदिन सायं 4 से 5 बजे तक आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे. प्रवेशित अभ्यर्थियों को दूरभाष या मैसेज के माध्यम से सूचित करेंगे. प्रतिदिन दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक करना होगा.

आवेदन पत्र एवं समस्त शैक्षिक, आरक्षण, विशेष आरक्षण आदि सुसंगत अभिलेखों के साथ निजी संस्थान में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट वेबसाइट updeled.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में बीटीसी की सीट करीब 2,28,900 है. इसमें 96,134 अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिए हैं. निजी कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीट खाली पड़ी हैं.

बीएड के सीधे प्रवेश में सिर्फ इनको मिलेगा मौका

बीएड 2021 की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि 08 नवंबर से महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. काउंसलिंग का यह तृतीय चक्र, महाविद्यालय स्तर पर केवल बी.एड. काउन्सिलिंग पोर्टल के द्वारा ही किया जाएगा. काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं. इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है.

यह रहेगी प्रक्रिया

अभ्यर्थी को 750 रुपये का नॉन-रिफंडेबल, केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा. महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा.

शुल्क महाविद्यालय स्तर पर ही जमा किया जाएगा. अभ्यर्थी का सत्यापन जेईई बीएड काउन्सिलिंग पोर्टल पर अभ्यर्थी के पंजीकृत और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके करना होगा.

इसे भी पढे़ं- NEET-2021 : यूपी में तलाश रहे हैं बेस्ट मेडिकल कॉलेज तो यह जानकारी आपके लिए हो सकती है फायदेमंद

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बीटीसी और बीएड दोनों में ही अब सीधे दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आगामी 8 नवंबर से प्रवेश लिए जाएंगे. दोनों ही पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले लिए जा रहे हैं. अभ्यर्थी को सीधे संबंधित महाविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा. दोनों ही पाठ्यक्रमों में निजी संस्थानों की स्थितियां अच्छी नहीं हैं. दोनों को मिलाकर करीब 2.5 लाख सीट खाली पड़ी हैं.

बीटीसी की काउंसलिंग का ये है कार्यक्रम

रैंक 01 से 2,40,154 के बीच ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी प्रवेश नहीं लिया है. वह सीधे दाखिला ले सकते हैं. दाखिला ले चुके अभ्यर्थियों को इस प्रवेश प्रक्रिया में अवसर नहीं दिया जाएगा. 8 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ऐसे अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. राजकीय एवं निजी संस्थान प्रतिदिन सायं 4 से 5 बजे तक आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे. प्रवेशित अभ्यर्थियों को दूरभाष या मैसेज के माध्यम से सूचित करेंगे. प्रतिदिन दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक करना होगा.

आवेदन पत्र एवं समस्त शैक्षिक, आरक्षण, विशेष आरक्षण आदि सुसंगत अभिलेखों के साथ निजी संस्थान में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट वेबसाइट updeled.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में बीटीसी की सीट करीब 2,28,900 है. इसमें 96,134 अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिए हैं. निजी कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीट खाली पड़ी हैं.

बीएड के सीधे प्रवेश में सिर्फ इनको मिलेगा मौका

बीएड 2021 की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि 08 नवंबर से महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. काउंसलिंग का यह तृतीय चक्र, महाविद्यालय स्तर पर केवल बी.एड. काउन्सिलिंग पोर्टल के द्वारा ही किया जाएगा. काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं. इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है.

यह रहेगी प्रक्रिया

अभ्यर्थी को 750 रुपये का नॉन-रिफंडेबल, केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा. महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा.

शुल्क महाविद्यालय स्तर पर ही जमा किया जाएगा. अभ्यर्थी का सत्यापन जेईई बीएड काउन्सिलिंग पोर्टल पर अभ्यर्थी के पंजीकृत और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके करना होगा.

इसे भी पढे़ं- NEET-2021 : यूपी में तलाश रहे हैं बेस्ट मेडिकल कॉलेज तो यह जानकारी आपके लिए हो सकती है फायदेमंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.