लखनऊ: लखनऊ: थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज में सोमवार सुबह करीब दस बजे कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को कुछ लोगों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल धीरेंद्र दास की हालत ठीक है. जानकारी के मुताबिक 2015 में भी बारात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चलाई गई थी. जांच में अन्दरूनी मामला निकला कर सामने आया था. इस बारे में एडिशनल कमिश्नर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक यह प्रकरण सामने नहीं आया है कि किन कारणों की वजह से गोली मारी गई है, जांच की जा रही है.
एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र नाथ दास बारात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं. एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने जानकारी दी की सोमवार को बुकिंग कराने वाले ग्राहक से विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है. उनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है, जहां पर उनकी स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गोलीकांड के पीछे कौन लोग थे और किस बात को लेकर के इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.