ETV Bharat / state

गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में हुई कार्रवाई - GHAZIPUR DISTRICT EXCISE OFFICER

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए गाजीपुर जिले के आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया.

Photo Credit- ETV Bharat
गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन सस्पेंड (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 6:18 PM IST

लखनऊ: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए गाजीपुर जिले के आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया है. देवेंद्र जैन के खिलाफ कार्य में लापरवाही व भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही थी ईओडब्ल्यू की प्राथमिक जांच में देवेंद्र जैन को दोषी पाया गया हैm जिसके बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

भ्रष्टाचार के आरोप में गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को निलंबित कर दिया गया. आबकारी मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गाजीपुर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को कामों में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है.

आबकारी मंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

फर्रुखाबाद में नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार: फर्रुखाबाद जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मंगलवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास से 1.40 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह गिरोह एक माह से नकली नोट छाप रहा था.

आरोपियों में सर्वेश कुमार निवासी जनपद एटा, विपिन कुमार यादव निवासी ग्राम टिकुरा थाना मेरापुर, दीपक यादव, यज्ञमित्र निवासी नदौरा शामिल हैं. आरोपियों ने प्रिंटर मैनपुरी से खरीदा था. गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से नोटिस, किसान आंदोलन के दौरान दिए थे विवादित बयान

लखनऊ: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए गाजीपुर जिले के आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया है. देवेंद्र जैन के खिलाफ कार्य में लापरवाही व भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही थी ईओडब्ल्यू की प्राथमिक जांच में देवेंद्र जैन को दोषी पाया गया हैm जिसके बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

भ्रष्टाचार के आरोप में गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को निलंबित कर दिया गया. आबकारी मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गाजीपुर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को कामों में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है.

आबकारी मंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

फर्रुखाबाद में नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार: फर्रुखाबाद जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मंगलवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास से 1.40 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह गिरोह एक माह से नकली नोट छाप रहा था.

आरोपियों में सर्वेश कुमार निवासी जनपद एटा, विपिन कुमार यादव निवासी ग्राम टिकुरा थाना मेरापुर, दीपक यादव, यज्ञमित्र निवासी नदौरा शामिल हैं. आरोपियों ने प्रिंटर मैनपुरी से खरीदा था. गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से नोटिस, किसान आंदोलन के दौरान दिए थे विवादित बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.