ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, सार्वजनिक जगहों पर अलर्ट जारी

पूरे विश्व में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत प्रदेश के तमाम जिलों में जिम, कोर्ट, तहसील के साथ ही तमाम सार्वजनिक जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी जा रही है.

कोरोना के प्रति सजगता.
कोरोना के प्रति सजगता.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:34 PM IST

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में कोरोना वायरस के कारण कोर्ट को बंद कर दिया गया है. दिवानी न्यायालय के न्यायाधीश ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के कारण समस्त मुकदमों में सामान्य तिथि नियत की जायेगी. इसके विषय में वादकारीगण अपने-अपने अधिवक्ता से सम्पर्क कर सकते हैं. किसी भी वादकारी की अनुपस्थिति में उनके विरुद्ध कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा. अधिवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि न्यायाधीश द्वारा 21 मार्च तक के लिए कोर्ट के कार्यों को स्थगित कर दिया गया है. प्रमुख कार्यों के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं होगा.

मऊ में कोर्ट रहेगा बंद.

कानपुर के सभी जिम कोरोना के चलते किए गए बंद

कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने सभी राज्यों को एलर्ट मोड पर रखा है और सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भीड़भाड़ वाली जगहों को पूरी तरीके से 22 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें जिम, मल्टीप्लेक्स, क्लब, स्विमिंग पूल शामिल हैं. फिटनेस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुशील सिंह ने बताया कि जिम एसोसिएशन पूरी तरह से जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. सभी जिम 22 मार्च तक बंद रहेंगे.

कानपुर में सभी जिम बंद.

शाहजहांपुर जेल में मास्क तैयार कर रहे कैदी

शाहजहांपुर जेल में कोरोना वायरस से बचने के लिए कैदियों ने सुरक्षा मास्क तैयार किए हैं. इसे कैदियों और जेल स्टाफ को बांटा गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन का आदेश मिलने पर जेल के कैदी पूरे जिले को सुरक्षा मास्क की सप्लाई मार्केट से बेहद सस्ते दामों पर कर सकते हैं. यह सुरक्षा मास्क जेल में बंद लगभग 1400 कैदियों और जेल के 55 स्टॉफ के लिए तैयार किए जा रहे हैं. मास्क तैयार करने वाले कैदी लगातार 5 से 6 घंटे रोजाना सुरक्षा मास्क बनाने का काम कर रहे हैं.

शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने तैयार किया मास्क.

तहसील दिवस में बरती गई कोरोना के प्रति सतर्कता

लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. तहसील, कलेक्ट्रेट, कचहरी, स्कूल सब बंद कर दिए गए हैं. वहीं तहसील दिवस में सभी अधिकारियों के मुंह पर मास्क लगे हुए दिखाई दिए. यहां आने वाले सभी फरियादियों के साथ सेनिटाइजर से धुलवाए जा रहे थे. एसडीएम अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फरियादियों को भी सेनेटाइज कर कक्ष में घुसने दिया जा रहा. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा. कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में भी बड़ी मीटिंग और गैदरिंग नहीं हो रही है. कोर्ट कचहरी में जरूरी काम ही होंगे. तहसील दिवस का भी आखिरी दिन था.

लखीमपुर खीरी में तहसील दिवस के दौरान दिखी कोरोना के प्रति सजगता.

अभी तक कोरोना के पांच संदिग्ध खीरी जिले में सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से अपील कर रहा है कि सबको मिलकर कोरोना से लड़ना होगा. सार्वजनिक जगहों पर न जाएं और लोगों से हाथ न मिलाएं. अगर जुकाम, खांसी या बुखार हो तो अपने नजदीकी डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में कोरोना वायरस के कारण कोर्ट को बंद कर दिया गया है. दिवानी न्यायालय के न्यायाधीश ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के कारण समस्त मुकदमों में सामान्य तिथि नियत की जायेगी. इसके विषय में वादकारीगण अपने-अपने अधिवक्ता से सम्पर्क कर सकते हैं. किसी भी वादकारी की अनुपस्थिति में उनके विरुद्ध कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा. अधिवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि न्यायाधीश द्वारा 21 मार्च तक के लिए कोर्ट के कार्यों को स्थगित कर दिया गया है. प्रमुख कार्यों के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं होगा.

मऊ में कोर्ट रहेगा बंद.

कानपुर के सभी जिम कोरोना के चलते किए गए बंद

कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने सभी राज्यों को एलर्ट मोड पर रखा है और सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भीड़भाड़ वाली जगहों को पूरी तरीके से 22 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें जिम, मल्टीप्लेक्स, क्लब, स्विमिंग पूल शामिल हैं. फिटनेस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुशील सिंह ने बताया कि जिम एसोसिएशन पूरी तरह से जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. सभी जिम 22 मार्च तक बंद रहेंगे.

कानपुर में सभी जिम बंद.

शाहजहांपुर जेल में मास्क तैयार कर रहे कैदी

शाहजहांपुर जेल में कोरोना वायरस से बचने के लिए कैदियों ने सुरक्षा मास्क तैयार किए हैं. इसे कैदियों और जेल स्टाफ को बांटा गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन का आदेश मिलने पर जेल के कैदी पूरे जिले को सुरक्षा मास्क की सप्लाई मार्केट से बेहद सस्ते दामों पर कर सकते हैं. यह सुरक्षा मास्क जेल में बंद लगभग 1400 कैदियों और जेल के 55 स्टॉफ के लिए तैयार किए जा रहे हैं. मास्क तैयार करने वाले कैदी लगातार 5 से 6 घंटे रोजाना सुरक्षा मास्क बनाने का काम कर रहे हैं.

शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने तैयार किया मास्क.

तहसील दिवस में बरती गई कोरोना के प्रति सतर्कता

लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. तहसील, कलेक्ट्रेट, कचहरी, स्कूल सब बंद कर दिए गए हैं. वहीं तहसील दिवस में सभी अधिकारियों के मुंह पर मास्क लगे हुए दिखाई दिए. यहां आने वाले सभी फरियादियों के साथ सेनिटाइजर से धुलवाए जा रहे थे. एसडीएम अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फरियादियों को भी सेनेटाइज कर कक्ष में घुसने दिया जा रहा. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा. कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में भी बड़ी मीटिंग और गैदरिंग नहीं हो रही है. कोर्ट कचहरी में जरूरी काम ही होंगे. तहसील दिवस का भी आखिरी दिन था.

लखीमपुर खीरी में तहसील दिवस के दौरान दिखी कोरोना के प्रति सजगता.

अभी तक कोरोना के पांच संदिग्ध खीरी जिले में सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से अपील कर रहा है कि सबको मिलकर कोरोना से लड़ना होगा. सार्वजनिक जगहों पर न जाएं और लोगों से हाथ न मिलाएं. अगर जुकाम, खांसी या बुखार हो तो अपने नजदीकी डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.