लखनऊः कोविड-19 के नियमों का सख्ती के साथ पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. मास्क लगाकर आए फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सैनिटाइज करने के साथ ही उचित शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपंन्न हुआ. संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्र की अध्यक्षता में हुआ. तहसील दिवस में कुल 103 मामले आए. इनमें से 23 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
राजस्व विभाग के मामले सबसे ज्यादा आए
समाधान दिवस में फिर सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के आए. रघुनाथ खेड़ा मडवाना निवासी भगवती प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 354 पर सह खातेदार सहित संक्रमणीय काश्तकार काबिज उनकी जमीन पर चकरोड का निर्माण होने की शिकायत की. इस पर एडीएम ने जांचकर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए. व्यापार मंडल के जीशान वाली ने नगर पंचायत में चौधराना को जाने वाली वर्षों से पड़ी जर्जर सड़क न बनने की शिकायत की. वे बीते कई तहसील दिवसों में इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया है.
ये शिकायतें भी आईं
माल से राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने की शिकायत लेकर पहुंचीं लीलावती को आपूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र ने 2 दिनों में समस्या समाधान करने का अश्वासन दिया. मवई माल से पहुंचे विजय पाल ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की. इस पर तुरंत फीडिंग कर पीड़ित को जानकारी के लिए निर्देशित किया गया. कैथूलिया निवासी मोहनलाल ने ज्यादा बिल आने की शिकायत की, जिस पर एसडीओ दुर्गेश जयसवाल ने तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए आस्वस्त किया.