लखनऊः उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की लगातार अफवाह पर भीड़ की पिटाई के मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त नजर आ रही है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने घटनाओं पर लगाम लगाने और इन घटनाओं को करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित करते हुए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार
लगातार हो रहा घटनाओं में इजाफा-
मीडिया से बातचीत करते हुए पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी की घटनाएं नहीं हो रही हैं. अफवाह के तहत भीड़ अनजान या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को बच्चा चोर समझकर पिटाई करती है. प्रदेश में हुई घटनाओं के पीछे का कारण बताते हुए पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने साजिशन राह गुजरते व्यक्ति और मानसिक विक्षिप्त को बच्चा चोर बताकर भीड़ को बेकाबू किया है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक प्रदेश भर में आगरा, मेरठ, कानपुर, जौनपुर, संभल समेत कई जिलों में 18 घटनाएं सामने आई है. जिसमें 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.