लखनऊः ईटीवी भारत पर उत्तर प्रदेश के एक ऐसे अफसर से मिलिए, जिनके काम करने का अंदाज बिल्कुल अलग है. इन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाती है, वह अपने काम को बाखूबी निभाते हैं और उसे एक मुकाम तक जरूर ले जाते हैं. यही नहीं इनकी तैनाती किसी भी विभाग में हो जाए, वहां उपलब्धियों की झड़ी लग जाती है. बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल की.
'अर्थव्यवस्था की रीढ़ है MSME विभाग'
कोरोना काल में एमएसएमई विभाग ने ऐसा काम किया जो प्रदेश का फेस बन गया. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा एमएसएमई सेक्टर में छोटे-छोटे उद्योग के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिलाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में ऐसा किया भी जा रहा है. नवनीत सहगल ने बताया कि इससे न सिर्फ रोजगार बल्कि बड़ी संख्या में निर्यात को भी बढ़ावा मिल रहा है.
'6.30 लाख इकाइयों को 18 हजार करोड़ का लोन'
नवनीत सहगल ने बताया कि एमएसएमई सेक्टर में छोटे-छोटे उद्योग के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिलाया जा सकता है. जो प्रदेश में किया भी जा रहा है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना के लिए 6 लाख 30 हजार नई एमएसएमई इकाइयों को बैंकों से 18 हजार 350 करोड़ रुपये का लोन दिलाया गया है. इन नई इकाइयों के स्थापना से प्रदेश में करीब 25 लाख नए रोजगार मिले हैं. बैंकों के साथ समन्वय करके इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
'ओडीओपी से राज्य की जीडीपी में इजाफा'
उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद यानि ओडीओपी योजना को लेकर भी सरकार बेहद गंभीर है. इस योजना के जरिए सभी 75 जिलों के एक-एक उत्पाद चिह्नित किए गए हैं. उनकी हर स्तर पर मदद करके रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा इन उत्पादों की ब्रॉन्डिंग की जा रही है. इससे इसका लाभ भी मिल रहा है. सहगल ने बताया कि राज्य की जीडीपी में ओडीओपी उत्पादों का अहम योगदान है. कुछ जिलों में एक से अधिक अच्छे उत्पाद हैं. उनकी अपनी पहचान है. ईटीवी भारत से बातचीत में नवनीत सहगल ने कहा कि इन उत्पादों को दूसरे चरण में ओडीओपी की योजना में शामिल किया जा रहा है.
'सरकार की नीतियों को सही लागू करवाना प्राथमिकता'
मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने नवनीत सहगल पर भरोसा जताते हुए सरकार के कामकाज की ब्रॉन्डिंग करने का जिम्मा सौंपा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवनीश अवस्थी की जगह सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी दी है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कहते हैं कि सरकार लोगों के हित में काम करना चाहती है. इसी मकसद से एमएसएमई को बढ़ावा दिया जा रहा है. नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. यही हमारी प्राथमिकता भी है.