ETV Bharat / state

Actor Rajveer Singh : हमेशा से था एक्टिंग का कीड़ा, शुरुआती कॅरियर को कभी नहीं कहूंगा स्ट्रगल - टेलीविजन इंडस्ट्री में स्ट्रगल

शुरुआत से ही एक्टिंग का कीड़ा मेरे अंदर था, हर कोई ऑनस्क्रीन आना चाहता है, नेम फेम पाना चाहता है और कहीं न कहीं हर किसी के अंदर एक्टिंग का कीड़ा जरूर होता है. यह बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक्टर राजवीर सिंह ने शेयर कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 6:17 PM IST

Actor Rajveer Singh : शुरुआती कॅरियर को कभी नहीं कहूंगा स्ट्रगल. देखें खबर

लखनऊ : अपकमिंग टेलीविजन सीरियल नीरजा एक नई पहचान के प्रमोशन के लिए गुरुवार को लखनऊ पहुंचे एक्टर राजवीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान राजवीर ने अपने कॅरियर और लक्ष्य से जुड़ी कई बातें साझा कीं. बिग बॉस से संबंधित प्रश्न पर राजवीर ने कहा कि बिग बॉस मैं नहीं दिखता हूं. इसलिए बिग बॉस के बारे में कुछ कहना मेरे लिए मुश्किल है. इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. फिलवक्त शूटिंग में बिजी रहता हूं. बिग बॉस देखने का बिल्कुल समय नहीं मिलता है.

Actor Rajveer Singh.
Actor Rajveer Singh.

कॉरपोरेट सेक्टर में करता था नौकरी : एक्टर राजवीर ने बताया कि शुरुआती दिनों में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हुआ करते थे. मैं एक नॉर्मल सी लाइफ जी रहा था और एक काॅरपोरेट सेक्टर में नौकरी कर रहा था. हमेशा से मन में कहीं न कहीं एक्टिंग करने का कीड़ा था, लेकिन कभी यह उभर कर नहीं सामने आया था. हां, सोचा जरूर था कि कभी मौका मिला तो अभिनय की दुनिया में किस्मत जरूर आजमाएंगे. शायद किस्मत को यही मंजूर था फिर मैं मुंबई पहुंचा. मुंबई पहुंचने के बाद ऑडिशन देने मैंने शुरू किए. वर्ष 2014 में पहला ब्रेक मिला धारावाहिक का नाम इश्क किल्स था. हालांकि यह धारावाहिक बहुत अच्छा चला, लेकिन इससे अधिक पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद कई और धारावाहिकों में काम किया. जिसके बाद इंडस्ट्री में नाम हुआ. एक के बाद एक काम मिलता चला गया और सफर शुरू हो गया.

Actor Rajveer Singh.
Actor Rajveer Singh.



साझा की पुरानीं यादें : बहुत समय से मैंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं कि मैंने कितना स्ट्रगल किया है. क्योंकि मैं अपने कॅरियर के लिए किए गए मेहनत को स्ट्रगल नहीं कहना चाहूंगा. पिछली जिंदगी के बारे में मैंने कभी इतना ध्यान से सोचा नहीं. आज बहुत लंबे समय के बाद पिछले दिनों को याद कर रहा हूं. वह दिन याद आ रहे हैं कि किस तरह से जब मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे. कैसे लाइफ जीते थे. छोटी-छोटी जरूरतों के लिए सैलरी आने का इंतजार करते थे. इंडस्ट्री में शुरुआत के दिनों में काफी मेहनत करनी पड़ी, जमकर मेहनत की और उसी का नतीजा है कि आज एक से बढ़कर एक टेलीविजन सीरियलों में काम कर रहा हूं और अच्छे बैनर के तहत कर रहा हूं. अपने कॅरियर को बनाने के लिए मैंने जी तोड़ मेहनत की है, जिसे मैं कभी भी स्ट्रगल नहीं कहूंगा.

यह भी पढ़ें : Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण सबसे खूबसूरत और बड़ी सुपरस्टार- प्रभास

Actor Rajveer Singh : शुरुआती कॅरियर को कभी नहीं कहूंगा स्ट्रगल. देखें खबर

लखनऊ : अपकमिंग टेलीविजन सीरियल नीरजा एक नई पहचान के प्रमोशन के लिए गुरुवार को लखनऊ पहुंचे एक्टर राजवीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान राजवीर ने अपने कॅरियर और लक्ष्य से जुड़ी कई बातें साझा कीं. बिग बॉस से संबंधित प्रश्न पर राजवीर ने कहा कि बिग बॉस मैं नहीं दिखता हूं. इसलिए बिग बॉस के बारे में कुछ कहना मेरे लिए मुश्किल है. इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. फिलवक्त शूटिंग में बिजी रहता हूं. बिग बॉस देखने का बिल्कुल समय नहीं मिलता है.

Actor Rajveer Singh.
Actor Rajveer Singh.

कॉरपोरेट सेक्टर में करता था नौकरी : एक्टर राजवीर ने बताया कि शुरुआती दिनों में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हुआ करते थे. मैं एक नॉर्मल सी लाइफ जी रहा था और एक काॅरपोरेट सेक्टर में नौकरी कर रहा था. हमेशा से मन में कहीं न कहीं एक्टिंग करने का कीड़ा था, लेकिन कभी यह उभर कर नहीं सामने आया था. हां, सोचा जरूर था कि कभी मौका मिला तो अभिनय की दुनिया में किस्मत जरूर आजमाएंगे. शायद किस्मत को यही मंजूर था फिर मैं मुंबई पहुंचा. मुंबई पहुंचने के बाद ऑडिशन देने मैंने शुरू किए. वर्ष 2014 में पहला ब्रेक मिला धारावाहिक का नाम इश्क किल्स था. हालांकि यह धारावाहिक बहुत अच्छा चला, लेकिन इससे अधिक पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद कई और धारावाहिकों में काम किया. जिसके बाद इंडस्ट्री में नाम हुआ. एक के बाद एक काम मिलता चला गया और सफर शुरू हो गया.

Actor Rajveer Singh.
Actor Rajveer Singh.



साझा की पुरानीं यादें : बहुत समय से मैंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं कि मैंने कितना स्ट्रगल किया है. क्योंकि मैं अपने कॅरियर के लिए किए गए मेहनत को स्ट्रगल नहीं कहना चाहूंगा. पिछली जिंदगी के बारे में मैंने कभी इतना ध्यान से सोचा नहीं. आज बहुत लंबे समय के बाद पिछले दिनों को याद कर रहा हूं. वह दिन याद आ रहे हैं कि किस तरह से जब मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे. कैसे लाइफ जीते थे. छोटी-छोटी जरूरतों के लिए सैलरी आने का इंतजार करते थे. इंडस्ट्री में शुरुआत के दिनों में काफी मेहनत करनी पड़ी, जमकर मेहनत की और उसी का नतीजा है कि आज एक से बढ़कर एक टेलीविजन सीरियलों में काम कर रहा हूं और अच्छे बैनर के तहत कर रहा हूं. अपने कॅरियर को बनाने के लिए मैंने जी तोड़ मेहनत की है, जिसे मैं कभी भी स्ट्रगल नहीं कहूंगा.

यह भी पढ़ें : Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण सबसे खूबसूरत और बड़ी सुपरस्टार- प्रभास

Last Updated : Aug 4, 2023, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.