लखनऊ : एक्टर राघव ठाकुर एक टीवी सीरियल के सफल होने की खुशी में राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां पर एक्टर राघव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान राघव ने बताया कि धारावाहिक पूरी तरह से ड्रामा पर आधारित है, जिसमें लड़का यानी कि कृष्णा पायल से लव मैरिज करना चाहता है, लेकिन धारावाहिक में कृष्णा के पिता पायल से नहीं बल्कि बिंदिया से कृष्णा की शादी करवाने की जिद पर अड़े हैं और किस्मत को भी शायद यही मंजूर है. जिस कारण कृष्णा की शादी पायल से न होकर बिंदिया से होती है. यहीं से शुरू होती है ड्रामा से भरे हुए इस धारावाहिक की कहानी.
एक्टर राघव रियल में लव मैरिज करना चाहते हैं या अरेंज मैरिज इस सवाल पर हंसते हुए उन्होंने जवाब दिया कि अभी सोचा नहीं है कि लव मैरिज करना चाहता हूं या अरेंज मैरिज. अभी कॅरियर पर फोकस करना है. राघव ने बताया कि बचपन से कभी भी उनका ड्रीम एक्टिंग करियर में आने का नहीं था, शुरुआत में जब उन्होंने कुछ करने का ठाना तो सबसे पहले ज़हन में यूपीएससी की तैयारी करने का ख्याल आया. एक्टिंग से तो दूर-दराज तक कोई भी नाता नहीं था फिर उसके बाद सोचा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लेता हूं. दिल्ली में पढ़ाई के दौरान किसी ने कहा कि मुझे एक्टिंग की दुनिया में कोशिश करना चाहिए. फिर मैंने ऑडिशन दिया. ऑडिशन में सफल होना भी एक बड़ी बात थी. कुल मिला जुलाकर इधर-उधर सारी जगह से हटकर अचानक से मैं एक्टिंग की दुनिया में आया.
यह भी पढ़ें : नीट पीजी की काउंसिलिंग की गाइडलाइन जारी, जानिए कबसे शुरू होगी प्रक्रिया
एक्टर राघव ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर मैं अपने कैरेक्टर की तुलना खुद से करता हूं तो मैं अपने कैरेक्टर से बहुत अलग हूं. धारावाहिक में मैं कृष्णा की भूमिका अदा कर रहा हूं, जिसमें कृष्णा बहुत ज्यादा चुलबुला और नटखट है. अपने मन की करता है और किसी की एक बात नहीं सुनता है. बहुत ही ज्यादा मिलनसार व्यक्ति है. अब इस कहानी में एक नए किरदार कृष्णा की इंट्री होगी, जिन प्रतिभाशाली अभिनेता राघव ठाकुर निभाएंगे है. 23 वर्षीय अमीर लड़का कृष्णा जिम्मेदारियों के बिना अपना जीवन जीना चाहता है. इस पारिवारिक ड्रामा को दर्शकों का प्यार मिलने की खुशी में स्टार कास्ट लखनऊ पहुंचे.
यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra : अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, वालिंटियर्स का लिया जाएगा सहयोग