ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को भर्ती न करने वाले अस्पताल पर होगी कार्रवाई, खाका तैयार - corona patients in uttar pradesh

लखनऊ के प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड मरीजों को भर्ती करने में आना-कानी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ एक्शन लेने का खाका तैयार किया गया.

बेड होते हुए भी भर्ती नहीं किए तो होगी कार्रवाई
बेड होते हुए भी भर्ती नहीं किए तो होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:53 AM IST

लखनऊ: प्रभारी जिला अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान यह पाया गया कि कई अस्पताल बेड होते हुए भी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. ऐसे 10 अस्पतालों को वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई है.

इन अस्पतालों को जारी होगी नोटिस
डॉक्टर जैकब ने इस संदर्भ में श्री साई हॉस्पिटल, राधा कृष्णान सरकार मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, उर्मिला हॉस्पिटल, एसएचएम हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल, शिवा हॉस्पिटल, अवतार हॉस्पिटल और शताब्दी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल है, जिनको जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढें: कर्बला ने सभी धर्मों के लिए शुरू की निशुल्क शव वाहन सेवा

अटेंड हो शत-प्रतिशत इमरजेंसी कॉल
प्रभारी जिला अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि यथा सम्भव तत्काल मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना सुनिश्चित कराया जाए. सभी इमरजेंसी कॉल्स महत्वपूर्ण है. सभी शिफ्ट के अधिकारी आने वाली इमरजेंसी कॉल्स का उसी दिन निस्तारण करना सुनिश्चित कराएंगे.

सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे भर्ती न करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई
प्रभारी जिला अधिकारी डॉ. रोशन जैकब द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन हॉस्पिटलों द्वारा रिक्त बेड होने के बाद भी रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है, सेक्टर मजिस्ट्रेट उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने पोर्टल पर अभी तक लॉगिन न करने वाले, पोर्टल में बेड रिक्त होने के बाद भी रोगियों को भर्ती न करने वाले और पोर्टल पर समय से बेड की स्थिति का विवरण न दर्ज करने वाले हॉस्पिटलों की सूची तलब की है.

इस बैठक में राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, जीसीआरजी हॉस्पिटल व लखनऊ हॉस्पिटल के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों का संदर्भ लेते हुए प्रभारी अधिकारी द्वारा शिकायतों का क्रास वेरिफिकेशन कमांड सेंटर द्वारा कराया गया.

लखनऊ: प्रभारी जिला अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान यह पाया गया कि कई अस्पताल बेड होते हुए भी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. ऐसे 10 अस्पतालों को वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई है.

इन अस्पतालों को जारी होगी नोटिस
डॉक्टर जैकब ने इस संदर्भ में श्री साई हॉस्पिटल, राधा कृष्णान सरकार मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, उर्मिला हॉस्पिटल, एसएचएम हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल, शिवा हॉस्पिटल, अवतार हॉस्पिटल और शताब्दी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल है, जिनको जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढें: कर्बला ने सभी धर्मों के लिए शुरू की निशुल्क शव वाहन सेवा

अटेंड हो शत-प्रतिशत इमरजेंसी कॉल
प्रभारी जिला अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि यथा सम्भव तत्काल मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना सुनिश्चित कराया जाए. सभी इमरजेंसी कॉल्स महत्वपूर्ण है. सभी शिफ्ट के अधिकारी आने वाली इमरजेंसी कॉल्स का उसी दिन निस्तारण करना सुनिश्चित कराएंगे.

सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे भर्ती न करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई
प्रभारी जिला अधिकारी डॉ. रोशन जैकब द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन हॉस्पिटलों द्वारा रिक्त बेड होने के बाद भी रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है, सेक्टर मजिस्ट्रेट उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने पोर्टल पर अभी तक लॉगिन न करने वाले, पोर्टल में बेड रिक्त होने के बाद भी रोगियों को भर्ती न करने वाले और पोर्टल पर समय से बेड की स्थिति का विवरण न दर्ज करने वाले हॉस्पिटलों की सूची तलब की है.

इस बैठक में राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, जीसीआरजी हॉस्पिटल व लखनऊ हॉस्पिटल के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों का संदर्भ लेते हुए प्रभारी अधिकारी द्वारा शिकायतों का क्रास वेरिफिकेशन कमांड सेंटर द्वारा कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.