लखनऊ : ट्रेनों में वर्दी की धौंस दिखाकर बेटिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर रेलवे प्रशासन अब सख्त हो गया है. रेलवे की तरफ से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद अब पुलिस महानिदेशक ने भी आदेश जारी कर दिया है कि बेटिकट यात्रा करने पर कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में पुलिसकर्मियों पर टीटीई के साथ अभद्रता और मारपीट किए जाने का आरोप लगा था, जिसके बाद रेलवे ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने इस संबंध में डीजीपी को भी पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को बिना टिकट यात्रा करने और अभद्रता करने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस आयुक्त, अधीक्षक और रेलवे के पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी करते हुए कहा है कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा न करें. रेल सेवा के नियमानुसार यात्रा नहीं करने और शिकायत पाये जाने पर आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
55 मिनट रोक दी गई शताब्दी एक्सप्रेस : पूर्वोत्तर रेलवे मानकनगर आकर लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग की ओर जाने वाली ट्रेनों को देर तक रोके जाने की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है. पिछले दिनों एलटीटी-सीतापुर सुपरफास्ट को मानकनगर स्टेशन पर 55 मिनट तक रोके रखा गया था. सोमवार को वीआइपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को भी मानकनगर स्टेशन पर रोक दिया गया. ये ट्रेन 25 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही.
कानपुर से ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेनें मानकनगर स्टेशन पर रोक दी जाती हैं. इसी तरह अक्सर मुरादाबाद की ओर से आने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन आलमनगर में खड़ी हो जाती है. यह ट्रेनें कानपुर से मानकनगर तक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सेक्शन पर चलती हैं. बरेली की ओर से आने वाली ट्रेनें आलमनगर आउटर तक मुरादाबाद रेल मंडल तक और आउटर से आलमनगर स्टेशन तक उत्तर रेलवे लखनऊ रेल मंडल के रेलखंड पर दौड़ती हैं. मानकनगर व आलमनगर से ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन की तरफ आने वाली ट्रेनों को पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल को सौंप दिया जाता है. सोमवार को नई दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को मानकनगर स्टेशन पर 25 मिनट तक रोक दिया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मानकनगर से ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन की तरफ जाने वाली ट्रेनों के ऑपरेशन से जुड़ी समस्या है. ऐशबाग से मानकनगर तक अलग कार्ट लाइन बनने से यह दिक्कत दूर हो जाएगी.
मुंबई और पंजाब रूट पर तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़े : यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई और पंजाब रूट की तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए. इससे वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी. इनमें गोरखपुर-अमृतसर 24 मार्च तक, अमृतसर-गोरखपुर 25 मार्च तक, गोरखपुर-एलटीटी 24 मार्च तक, एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 26 मार्च तक, छपरा-पनवेल स्पेशल 23 मार्च तक, पनवेल-छपरा स्पेशल का विस्तार 24 मार्च तक किया गया.
मालगाड़ी के दो कोच में लगी आग : आलमबाग रेलवे यार्ड नंबर तीन में खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. खगड़िया जा रही मालगाड़ी के वैगन में ब्रेक बाइंडिग के जरिए आग लगी थी.
यह भी पढ़ें : राजधानी के रिवर फ्रंट में लगेगा मिलेट्स मेला, मिलेंगी लजीज़ डिश