लखनऊ: प्रदेश में धान खरीद वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत अब तक 35.56 मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा गया है. वहीं प्रदेश में धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि विशेष सचिव द्वारा उन्नाव में एसएफसी संस्था के मियागंज केंद्र का निरीक्षण किया गया. जांच करने पर इनके पास अपना कोई पंजीकरण नहीं पाया गया. इसी प्रकार प्रयागराज जनपद में धान खरीद में लापरवाही व अनियमितता पाए जाने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज द्वारा तहसील कोरांव के पांच क्रय केंद्र प्रभारी, दो पीसीयू, एक नैफेड, दो एफपीओ, नौ व्यापारियों सहित कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. धान खरीद में लापरवाही पर अब तक कुल मिलाकर 792 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
क्रय केंद्रों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में लगातार लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे किसानों को समस्या न हो.
56 हजार 552 मीट्रिक टन हुई मक्का खरीद
राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी उपज का उचित व लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य 1,850 प्रति क्विंटल की दर से अब तक 56,552 मीट्रिक टन मक्का खरीदी हुई है. इस योजना से 12,774 किसान लाभान्वित हुए हैं.