लखनऊ: जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीम की ओर से अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग और बिना नक्शा पास कराए बनी बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बुधवार को 5,95,65,800 रुपये कीमत की 6.895 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है. 1 नवंबर से शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक 48,32,21,600 रुपये की 34.046 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया है.
बुधवार को हुई कार्रवाई
- गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेल रोड पर स्थित 50 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कॉलोनी को विकसित किया गया था. अवैध रूप से विकसित इस कॉलोनी के खिलाफ लखनऊ जिला प्रशासन और एलडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस निर्माण को ध्वस्त कराया है.
- ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण किया गया था. अवैध रूप से निर्मित इस निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को ध्वस्त कराया है. बिल्डिंग के मालिक अकील अहमद को 2 सप्ताह में बिल्डिंग के अन्य हिस्से को खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
- केडी वर्मा की ओर से एसटीपी भरवारा रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनी को जिला प्रशासन के नेतृत्व में क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.
- सरोजनी तहसील में 2 बीघा सीलिंग भूमि पर हुए अतिक्रमण को जिला प्रशासन के सहयोग से हटाकर प्राधिकरण द्वारा कब्जा लिया गया.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
बुधवार को की गई कार्रवाई के बारे में लखनऊ डीएम और एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि एंटी भू-माफिया अभियान के तहत बुधवार को जिले में कुल 6.895 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है. मुक्त कराई गई भूमि की कीमत 5,95,65,800 रुपये है.
तहसीलवार मुक्त कराई गई भूमि
- सदर तहसील में 2.671 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत 7 करोड़ 75 लाख रुपये है.
- मोहनलालगंज तहसील में 6.802 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 71 लाख 93 हजार 600 रुपये है.
- मलिहाबाद तहसील में 12.339 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत 9 करोड़ 71 लाख 42 हजार 400 रुपये है.
- बीकेटी तहसील में 7.896 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत 17 करोड़ 35 लाख 65 हजार 600 रुपये है.
- सरोजनीनगर तहसील में 4.338 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत 10 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपये है.