लखनऊ : एक लाइसेंस पर दो या दो से अधिक शस्त्र रखने वाले लाइसेंस धारियों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरु कर दी गई है. नई आयुध नियमावली के तहत जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. राजधानी में अभी तक 700 से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारियों को नोटिस भेजकर अतिरिक्त लाइसेंस रखने की जानकारी पुलिस थाने या शस्त्र अनुभाग को जमा कराने का आदेश दिया गया है. अगर ऐसे में किसी तरह की लापरवाही लाइसेंस धारियों द्वारा की जाती है, तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
नई आयुध नियमावली के तहत प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो एक लाइसेंस पर दो या दो से अधिक असलहा रखते हैं. ऐसे 1100 लाइसेंस धारियों के पास दो से अधिक शस्त्र की जानकारी जुटाई गई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस भेजा जा चुका है.
भले ही जिला प्रशासन ने एक लाइसेंस पर दो या दो से अधिक असलहा रखने वालों को नोटिस दिया हो, लेकिन अभी तक एक लाइसेंस पर दो से अधिक शस्त्र रखने वाले करीब 300 लोगों ने ही अपना शस्त्र सरेंडर किया है. वहीं करीब 800 लोग अभी भी शस्त्र को जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बताया कि एक लाइसेंस पर दो से अधिक असलहा रखने वालों को लेकर नोटिस दी गई है. ऐसे लोग अपने शस्त्र को पुलिस थाने या शस्त्र विभाग में जमा करा सकते हैं. अगर इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि शस्त्र जमा कराने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गई है.