लखनऊ: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से भी नहीं चूंक रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का और सख्ती से पालन करने के लिए दिए हैं.
राजधानी लखनऊ में पुलिस पूरी सक्रियता के साथ सभी वाहनों की सघन जांच कर रही है. इस दौरान सरोजिनी नगर के स्कूटर इंडिया व शहीद पथ के पास चौराहे पर बिना वजह घरों से बाहर निकले लोगों का चालान काट रही है. कहीं पर उठक-बैठक लगवाई जा रही है, तो कहीं पर गाड़ी सीज की कार्रवाई की जा रही है. शहीद पथ पर एसीपी दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
एसीपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहनों पर सिर्फ एक आदमी वह भी जिसके पास है और आवश्यक कार्य से निकला है उसी को अनुमति दी जा रही है. अनावश्यक घूमने वाले सभी व्यक्तियों को वापस किया जा रहा है. ट्रैफिक नियम ना मानने वालों का चालान भी किया जा रहा है