ETV Bharat / state

ट्रैफिक मैनेजमेंट में ढिलाई बरतने वाले ACP हटे, अवैध स्टैंड लगवाने वाले इंस्पेक्टर नपे - डीजीपी डीएस चौहान

डीजीपी मुख्यालय ने कृष्णानगर के एसीपी पवन गौतम का तबादला कर दिया है. लखनऊ में लगातार हो रहे तबदले का कारण कानपुर-लखनऊ हाईवे पर 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगे जाम को बताया जा रहा है.

etv bharat
ट्रैफिक मैनेजमेंट
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:39 PM IST

लखनऊ: कानपुर-लखनऊ हाइवे में 6 घंटे से भी ज्यादा भी समय के लिए लगे जाम पर पहले बंथरा थाने के इंस्पेक्टर निलंबित किये गए. फिर पुलिस कमिश्नर हटा दिए गए और अब कृष्णा नगर एसीपी को हटा दिया गया है. इन कार्रवाई ने ये साफ कर दिया है कि डीजीपी डीएस चौहान किसी भी हाल में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हीलाहवाली बर्दास्त नही करेंगे.

डीजीपी मुख्यालय ने लखनऊ के कृष्णानगर एसीपी पवन गौतम का तबादला कर दिया है. पवन को ईओडब्ल्यू में डिप्टी एसपी बनाया गया है. इनके अलावा अमित सक्सेना को भी डिप्टी एसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. पीलीभीत में तैनात प्रशांत सिंह सुलतानपुर भेजे गए हैं. वहीं, सुलतानपुर में तैनात डिप्टी एसपी सतीश चंद्र शुक्ल को पीलीभीत भेजा गया है.

जाम में फंसे थे लोग, अधिकारी ले रहे थे AC का मजा
बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर फैजाबाद रोड में भारी वाहन की एंट्री बंद थी. ऐसे में कानपुर से आने वाले भारी वाहनों को डाइवर्ट रुट से भेजा जा रहा था. इसी की वजह से करीब 6 घंटे आम लोग जाम में फंसे रहे थे. लोग सोशल मीडिया में मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन स्थानीय बंथरा थाने के इंस्पेक्टर व कृष्णा नगर पुलिस एसी रूम में बैठ कर आराम कर रहे थे. हालांकि कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका था.

पढ़ेंः लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बोले- राजधानी का माहौल खराब करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे

अवैध स्टैंड लगवांने वाले इंस्पेक्टर को CP ने किया लाइन हाजिर
लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने भी सख्त तेवर अख्तियार किया है. चार्ज लेने के दूसरे ही दिन अवैध स्टैंड चलाने वाले पीजीआई थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इंस्पेक्टर पर आरोप था कि वो अवैध ऑटो व निजी बसों का स्टैंड लगवाने के एवज में वसूली करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कानपुर-लखनऊ हाइवे में 6 घंटे से भी ज्यादा भी समय के लिए लगे जाम पर पहले बंथरा थाने के इंस्पेक्टर निलंबित किये गए. फिर पुलिस कमिश्नर हटा दिए गए और अब कृष्णा नगर एसीपी को हटा दिया गया है. इन कार्रवाई ने ये साफ कर दिया है कि डीजीपी डीएस चौहान किसी भी हाल में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हीलाहवाली बर्दास्त नही करेंगे.

डीजीपी मुख्यालय ने लखनऊ के कृष्णानगर एसीपी पवन गौतम का तबादला कर दिया है. पवन को ईओडब्ल्यू में डिप्टी एसपी बनाया गया है. इनके अलावा अमित सक्सेना को भी डिप्टी एसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. पीलीभीत में तैनात प्रशांत सिंह सुलतानपुर भेजे गए हैं. वहीं, सुलतानपुर में तैनात डिप्टी एसपी सतीश चंद्र शुक्ल को पीलीभीत भेजा गया है.

जाम में फंसे थे लोग, अधिकारी ले रहे थे AC का मजा
बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर फैजाबाद रोड में भारी वाहन की एंट्री बंद थी. ऐसे में कानपुर से आने वाले भारी वाहनों को डाइवर्ट रुट से भेजा जा रहा था. इसी की वजह से करीब 6 घंटे आम लोग जाम में फंसे रहे थे. लोग सोशल मीडिया में मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन स्थानीय बंथरा थाने के इंस्पेक्टर व कृष्णा नगर पुलिस एसी रूम में बैठ कर आराम कर रहे थे. हालांकि कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका था.

पढ़ेंः लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बोले- राजधानी का माहौल खराब करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे

अवैध स्टैंड लगवांने वाले इंस्पेक्टर को CP ने किया लाइन हाजिर
लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने भी सख्त तेवर अख्तियार किया है. चार्ज लेने के दूसरे ही दिन अवैध स्टैंड चलाने वाले पीजीआई थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इंस्पेक्टर पर आरोप था कि वो अवैध ऑटो व निजी बसों का स्टैंड लगवाने के एवज में वसूली करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.