ETV Bharat / state

यूपी के इस शोहदे का था 36 जिलों की पुलिस को इंतजार, आखिर यूं हुआ गिरफ्तार

महिलाओं को फोनकर उनसे अश्लील बाते करने वाले आरोपी रावेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अलग-अलग नंबर से महिलाओं को कॉल कर अश्लील बातें करता था.

etv bharat
आरोपी रावेंद्र गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ : साल 1978 में आई फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने कई बार एक डायलॉग बोला था कि 'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है. लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नही नामुमकिन है'. उस फिल्म में तो डॉन 11 मुल्कों की पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया लेकिन यूपी की 36 जिलों की पुलिस को जिस रावेंद्र की तलाश थी, उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. रावेंद्र पर आरोप है कि उसने अब तक 113 महिलाओं को फोन कर उनसे अश्लील बातें की है.

कौशांबी जिले का रावेंद्र के खिलाफ महिला हेल्पलाइन 1090 में राज्य के 36 जिलों की 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप ये था कि वो महिलाओं को अलग-अलग नंबर से कॉल कर अश्लील बातें कर उन्हें परेशान करता था. महिलाओं को परेशान करने के अपने शौक को पूरा करने के लिए आरोपी ने फर्जी कागजों के आधार पर कई सिम ले रखे थे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

आरोपी अधेड़ शोहदा रावेंद्र अब तक लखनऊ की 19, उन्नाव कानपुर नगर व अंबेडकरनगर की 7, प्रयागराज की 6, प्रतापगढ़, रायबरेली और सीतापुर की 5, हरदोई, सुल्तानपुर और शाजहांपुर की 4, मिर्जापुर, बांदा, संतकबीर नगर, गोरखपुर और अमेठी की 3, बहराइच, गाजीपुर, बाराबंकी, कौशांबी और आजमगढ़ की 2 और संतरविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, खीरी, हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोण्डा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर, आयोध्या, झांसी व कानपुर देहात से एक एक महिलाओं ने शिकायत की थी.

आरोपी रावेंद्र को गिरफ्तार करने वाले 1090 में तैनात इंस्पेक्टर शेर बहादुर मौर्य के मुताबिक, 1090 पर महिलाओं की शिकायतें आती है जिसके बाद कॉल करने वाले शोहदों को कॉल कर अधिकारी और कर्मचारी वार्निंग देते हैं. पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग 36 जिलों की 113 महिलाओं की शिकायत की जांच की गई तो इसके पीछे रावेंद्र का नाम सामने आया. इसी को लेकर 36 जिलों की पुलिस का मोस्ट वांटेड शोहदे को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई. फोन के लोकेशन ट्रेस करते हुए कौशाम्बी के सैनी थाना पहुंची जहां रेकी कर कोरियो गांव के रावेंद्र को गिरफ्तार किया गया.

वही, इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी रावेंद्र अपने फोन से ऐसे ही किसी भी नंबर को मिलता था. अगर फोन लड़का उठता तो काट देता और जब उधर से लड़की की आवाज आती तो अश्लील बातें करने लगता. पुलिस ट्रेस न कर सके इसके चलते कई मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : साल 1978 में आई फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने कई बार एक डायलॉग बोला था कि 'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है. लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नही नामुमकिन है'. उस फिल्म में तो डॉन 11 मुल्कों की पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया लेकिन यूपी की 36 जिलों की पुलिस को जिस रावेंद्र की तलाश थी, उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. रावेंद्र पर आरोप है कि उसने अब तक 113 महिलाओं को फोन कर उनसे अश्लील बातें की है.

कौशांबी जिले का रावेंद्र के खिलाफ महिला हेल्पलाइन 1090 में राज्य के 36 जिलों की 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप ये था कि वो महिलाओं को अलग-अलग नंबर से कॉल कर अश्लील बातें कर उन्हें परेशान करता था. महिलाओं को परेशान करने के अपने शौक को पूरा करने के लिए आरोपी ने फर्जी कागजों के आधार पर कई सिम ले रखे थे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

आरोपी अधेड़ शोहदा रावेंद्र अब तक लखनऊ की 19, उन्नाव कानपुर नगर व अंबेडकरनगर की 7, प्रयागराज की 6, प्रतापगढ़, रायबरेली और सीतापुर की 5, हरदोई, सुल्तानपुर और शाजहांपुर की 4, मिर्जापुर, बांदा, संतकबीर नगर, गोरखपुर और अमेठी की 3, बहराइच, गाजीपुर, बाराबंकी, कौशांबी और आजमगढ़ की 2 और संतरविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, खीरी, हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोण्डा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर, आयोध्या, झांसी व कानपुर देहात से एक एक महिलाओं ने शिकायत की थी.

आरोपी रावेंद्र को गिरफ्तार करने वाले 1090 में तैनात इंस्पेक्टर शेर बहादुर मौर्य के मुताबिक, 1090 पर महिलाओं की शिकायतें आती है जिसके बाद कॉल करने वाले शोहदों को कॉल कर अधिकारी और कर्मचारी वार्निंग देते हैं. पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग 36 जिलों की 113 महिलाओं की शिकायत की जांच की गई तो इसके पीछे रावेंद्र का नाम सामने आया. इसी को लेकर 36 जिलों की पुलिस का मोस्ट वांटेड शोहदे को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई. फोन के लोकेशन ट्रेस करते हुए कौशाम्बी के सैनी थाना पहुंची जहां रेकी कर कोरियो गांव के रावेंद्र को गिरफ्तार किया गया.

वही, इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी रावेंद्र अपने फोन से ऐसे ही किसी भी नंबर को मिलता था. अगर फोन लड़का उठता तो काट देता और जब उधर से लड़की की आवाज आती तो अश्लील बातें करने लगता. पुलिस ट्रेस न कर सके इसके चलते कई मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.