ETV Bharat / state

गाड़ी के कुचलकर सफाई कर्मी की हत्या करने वाला गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज

लखनऊ में मंगलवार को सफाई कर्मी की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है.

Accused of murdering scavenger arrested in lucknow
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊः मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन गोमतीनगर थाना क्षेत्र के मनोज पांडेय चौराहा पर मामूली कहासुनी पर सफाई कर्मी राजू पर गाड़ी चढ़ाकर हत्याकर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीप अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दीप को जेल भेजते हुए उसकी कार को भी जब्त कर लिया है. हत्यारोपी हरि नगर दुगावा नाका के रहने वाले दीप अवस्थी को गोमतीनगर पुलिस ने शंकर चौराहे से महज 24 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि मंगलवार को दीप अवस्थी द्वारा सेंट जोसेफ हॉस्पिटल और आईडीबीआई के पास, नगर निगम के कर्मचारी नवाबगंज बाराबंकी के रहने वाले 25 वर्षीय रामू यादव को कूड़ा उठाने की बात को लेकर, हुए विवाद के बाद कार से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. रामू यादव की हत्या के बाद नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था. मृतक रामू यादव की पत्नी संध्या की तहरीर पर दीप अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर ही हत्या आरोपी दीप अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को शंकर चौराहे से मामले के विवेचक इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊः मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन गोमतीनगर थाना क्षेत्र के मनोज पांडेय चौराहा पर मामूली कहासुनी पर सफाई कर्मी राजू पर गाड़ी चढ़ाकर हत्याकर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीप अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दीप को जेल भेजते हुए उसकी कार को भी जब्त कर लिया है. हत्यारोपी हरि नगर दुगावा नाका के रहने वाले दीप अवस्थी को गोमतीनगर पुलिस ने शंकर चौराहे से महज 24 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि मंगलवार को दीप अवस्थी द्वारा सेंट जोसेफ हॉस्पिटल और आईडीबीआई के पास, नगर निगम के कर्मचारी नवाबगंज बाराबंकी के रहने वाले 25 वर्षीय रामू यादव को कूड़ा उठाने की बात को लेकर, हुए विवाद के बाद कार से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. रामू यादव की हत्या के बाद नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था. मृतक रामू यादव की पत्नी संध्या की तहरीर पर दीप अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर ही हत्या आरोपी दीप अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को शंकर चौराहे से मामले के विवेचक इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.