लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस लगातार खुलासे कर रही है. दरअसल कमलेश तिवारी की हत्या करने के मकसद से फेसबुक पर 'रोहित सोलंकी' के नाम से फर्जी आईडी बनाई गई थी. यह फर्जी आईडी अशफाक ने कमलेश तिवारी से दोस्ती करने के लिए बनाई थी. इसके जरिए अशफाक और कमलेश तिवारी के बीच में वार्तालाप होने लगी. 'रोहित सोलंकी' के नाम से अशफाक ने कमलेश तिवारी के संगठन से जुड़ने की बात कही थी.
हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गुजरात एटीएस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब गुजरात एटीएस ने एक और खुलासा किया है. दरअसल आरोपी अशफाक फेसबुक पर 'रोहित सोलंकी' बनकर कमलेश तिवारी से चैट करता था. फेक फेसबुक आईडी के जरिए अशफाक ने कमलेश तिवारी से दोस्ती की. फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद रोहित सोलंकी ने कमलेश तिवारी की पार्टी में जुड़ने की बात कही थी.