लखनऊ : जिले की नगराम पुलिस ने 1 जालसाज को गिरफ्तार किया है. शातिर दूसरे लोगों की जमीनों की धोखाधड़ी कर बेच दिया करता था. अभियुक्त के खिलाफ नगराम थाने में पहले से मुकदमा पंजीकृत था. बुधवार को नागरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पहले से मुकदमा था दर्ज
प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. शातिर अभियुक्त संदीप लोगों की जमीनों की धोखाधड़ी कर बेच दिया करता था. उसके खिलाफ नगराम थाने में मुकदमा पंजीकृत था. इसके बाद से ही पुलिस संदीप को तलाश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदीप पुत्र श्यामलाल निवासी जमालपुर ददरी थाना नगराम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अभी तक कई लोगों की जमीन को धोखाधड़ी कर बेच चुका है.