लखनऊ: राजधानी में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारियां भी की जा रही है. बावजूद इसके अभी भी फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों में पुलिस प्रशासन का डर दिखाई नहीं पड़ रहा है. सोमवार को शाइन सिटी ग्रुप के कार्यालय में जमीन के ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा. ग्राहकों का आरोप है कि उन्होंने साइंस सिटी के बिल्डर को प्लॉट के नाम पर पैसे दिए थे, लेकिन उनको प्लॉट नहीं दिया गया.
ग्राहक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और अपने पैसे वापसी की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन ग्राहकों को अभी भी पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है. प्लॉट के नाम पर पैसे देने वाले ग्राहक अपनी गाढ़ी कमाई को लेने कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां शाइन सिटी के ऑफिस में कोई भी नहीं मिलता और पूरा ऑफिस खाली पड़ा रहता है. अब ग्राहकों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनकी मेहनत की कमाई के लाखों रुपये डूब न जाएं.
ये भी पढ़ें- नोएडा: PF घोटाले की आंच पहुंची लखनऊ, शक्ति भवन पर बिजली कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
वहीं शाइन सिटी ग्रुप पर पहले से करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. सोमवार को फिर कार्यालय पहुंचे लोगों ने थाना गोमती नगर में शिकायत दर्ज कराई है. कुछ दिन पहले ही शाइन सिटी के एचडी उत्तम अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजने की कार्रवाई की है.