लखनऊ: राजधानी के थाना अलीगंज की पुलिस टीम ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को पुरानिया चौराहा अलीगंज से पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
थाना अलीगंज मे बीते दिनों पंकज कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी रिया गुप्ता की हत्या कर दी थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी किराये के मकान में सेक्टर-j में एक साथ रहते थे. अशोक कुमार गुप्ता के परिवार के द्वारा मृतका को आये दिन दहेज के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. बीती रात अशोक कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया.
मृतका के पिता उमाशंकर गुप्ता ने मामले की सूचना अलीगंज पुलिस को दी. अलीगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 3 जून को मृतक युवती के पिता ने तहरीर दी थी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 498ए, 304बी, 3/4डीपी एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.