लखनऊ: राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम लवकुश नामक युवक पर उसके कार्यालय में घुसकर गोपाल व विनोद ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में लवकुश घायल होकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े था. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने घायल को ट्रामा में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
नामजद आरोपियों में एक की गिरफ्तारी
हुसैनगंज पुलिस ने चाकू से हमला करने और गाली गलौज धमकी देने के आरोप में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस के मुताबिक थाने पर मंगलवार को गीता मिश्रा पत्नी लवकुश मिश्रा निवासी महावीर पुरी पुराना किला हुसैनगंज ने गोपाल और विनोद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें उस महिला ने दो लोगों पर चाकू मारने का आरोप लगाया था.
ऑफिस में घुसकर किया था हमला
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने लवकुश मिश्रा को ऑफिस के अंदर घुस कर जान मारने की जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर दिया था. बीच-बचाव करने आए उसके पुत्र हर्ष मिश्रा के साथ भी गाली गलौज करते हुए चाकू से वार किया और धमकी दी. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसकी जांच उपनिरीक्षक दिनेश बहादुर सिंह कर रहे थे. जांच के दौरान गोपाल पुत्र श्यामलाल निवासी पुरानी की सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विनोद की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.