लखनऊः आरोपी कामरान अमीन को रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल यूपी एसटीएफ की टीम ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, जिससे उसको लेकर लखनऊ लाया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके.
आरोपी कामरान ने धमकी भरा संदेश यूपी 112 हेल्प डेस्क के वाट्सएप नंबर पर भेजा था. कामरान ने जिस नंबर से वाट्सएप किया था, वह महाराष्ट्र का था. एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी कामरान को एटीएस कालाचौकी इकाई ने गिरफ्तार किया था. एटीएस महाराष्ट्र के पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने बयान दिया था. इस मामले में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
सीएम योगी को धमकी देने वाले आरोपी कामरान कोर्ट में किया गया पेश
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी कामरान रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी कामरान को शनिवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.
लखनऊः आरोपी कामरान अमीन को रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल यूपी एसटीएफ की टीम ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, जिससे उसको लेकर लखनऊ लाया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके.
आरोपी कामरान ने धमकी भरा संदेश यूपी 112 हेल्प डेस्क के वाट्सएप नंबर पर भेजा था. कामरान ने जिस नंबर से वाट्सएप किया था, वह महाराष्ट्र का था. एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी कामरान को एटीएस कालाचौकी इकाई ने गिरफ्तार किया था. एटीएस महाराष्ट्र के पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने बयान दिया था. इस मामले में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.