गाजियाबाद: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के बिहारी ढाबे के सामने गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें अरुण नाम के व्यक्ति की ईंट से पीट कर (Youth killed by beating with brick) हत्या कर दी गई थी. इस पूरी वारदात का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता था कि एक व्यक्ति द्वारा बेरहमी से अरुण पर ईंट से हमला किया जा रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था .
घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. बीती गुरुवार रात इस मामले में गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके के रहने वाले चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू की पुलिस ने गिरफ्तार (body builder killer arrested in ghaziabad) किया. पुलिस पूछताछ में उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए. आरोपी ने यह भी बताया कि उसने जिस गाड़ी का इस्तेमाल वारदात के समय किया था वह गाड़ी एक जगह छुपा रखी है और जब पुलिस उसे गाड़ी वाली जगह पर ले जा रही थी तभी आरोपी ने दरोगा सुभाष की सर्विस पिस्टल छीन ली और फरार होने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर भी गोली चला दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में पुलिस ने सिलेरियो गाड़ी भी बरामद कर ली है जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झपटमारी के दौरान घायल महिला की हुई मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि सिर्फ गाड़ी पार्क करने को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था. आरोपी अपनी दबंगई दिखाते हुए होटल के ठीक सामने गाड़ी खड़ी करना चाहता था, लेकिन वहां पर अरुण की गाड़ी पहले से खड़ी थी, इसी बात को लेकर उसका अरुण से विवाद हो गया और फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अरुण की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप