ETV Bharat / state

मेडिकल कराने गई पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी - लखनऊ क्राइम न्यूज

राजधानी लखनऊ में पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि विभूति खंड पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने ले जा रही थी. आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस विभाग.
पुलिस विभाग.
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी का विभूति खंड थाना आए दिन सुर्खियों में नजर आ रहा है. वहीं एक और बड़ी लापरवाही थाने के सामने आई है. विभूति खंड पुलिस एक मुल्जिम का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल गई हुई थी. जहां पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद से इस मामले को छुपाते हुए पुलिस नजर आई है.

जानकारी के मुताबिक विभूति खंड थाना से एक आरोपी विरेंद्र कुमार निषाद का मेडिकल कराने के लिए पुलिस सिविल अस्पताल लेकर आई हुई थी. मेडिकल होने के दौरान पुलिस अपने में मस्त थी. तभी पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी के भागने पर मौके पर मौजूद पुलिस उसको सिविल परिसर में ढूंढते हुए नजर आए. काफी प्रयास करने के बाद भी जब फरार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उन्होंने थाने पर इसकी सूचना दी. पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

आरोपी के फरार होने की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने बताया है कोई आरोपी पुलिस अभिरक्षा से नहीं फरार हुआ है. थाने की पुलिस एक युवक को सीआरपीसी की धारा 151 में मुचलका भरने के बाद मेडिकल कराने के लिए सिविल गई हुई थी, लेकिन मेडिकल होने के बाद युवक पुलिस को बिना बताए वहां से चला गया है. जिसके बाद यह बात कही जा रही थी कि आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है.

लखनऊ: राजधानी का विभूति खंड थाना आए दिन सुर्खियों में नजर आ रहा है. वहीं एक और बड़ी लापरवाही थाने के सामने आई है. विभूति खंड पुलिस एक मुल्जिम का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल गई हुई थी. जहां पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद से इस मामले को छुपाते हुए पुलिस नजर आई है.

जानकारी के मुताबिक विभूति खंड थाना से एक आरोपी विरेंद्र कुमार निषाद का मेडिकल कराने के लिए पुलिस सिविल अस्पताल लेकर आई हुई थी. मेडिकल होने के दौरान पुलिस अपने में मस्त थी. तभी पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी के भागने पर मौके पर मौजूद पुलिस उसको सिविल परिसर में ढूंढते हुए नजर आए. काफी प्रयास करने के बाद भी जब फरार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उन्होंने थाने पर इसकी सूचना दी. पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

आरोपी के फरार होने की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने बताया है कोई आरोपी पुलिस अभिरक्षा से नहीं फरार हुआ है. थाने की पुलिस एक युवक को सीआरपीसी की धारा 151 में मुचलका भरने के बाद मेडिकल कराने के लिए सिविल गई हुई थी, लेकिन मेडिकल होने के बाद युवक पुलिस को बिना बताए वहां से चला गया है. जिसके बाद यह बात कही जा रही थी कि आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.