लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व युवक की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. घटना के जिस आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर सीओ और थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम बरा खेमपुर निवासी सोनू कुमार अपने बहनोई राम सागर के यहां शिवपुरी गांव में रहता था. एक दिन पूर्व वह अपने बहनोई के घर से कुछ दूरी पर जगदीश के दरवाजे पर चारपाई पर सो रहा था, जिसके सिर पर धारदार हथियार से कई वार करके शिवपुरी गांव के बीडीसी अरविन्द रावत के भाई अशोक रावत ने निर्मम हत्या कर दी थी.
घटना में मृतक के परिवार वालों ने अशोक को नामजद किया था. हत्या के आरोपी की पुलिस अभी तलाश ही कर रही थी, तभी घटना में नया मोड़ आ गया. शिवपुरी गांव के उत्तर में स्थित कब्रिस्तान में लगे एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे आरोपी का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. घटना की सूचना पर बीकेटी के सीओ डॉ. हृदयेश कठेरिया, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की.
अशोक के भाई अरविन्द ने बताया घटना के बाद वह पकड़े जाने के डर से घर नहीं आया और उसने आत्महत्या कर ली. अशोक अविवाहित था. कभी कभी गुस्से में वह किसी से भी झगड़ने लगता था. सोनू को मारने के बाद वह डरकर भाग गया था. परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.