ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

गुजरात ATS ने कमलेश हत्याकांड में दोनों आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर पकड़े गए.

अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:37 PM IST

कमलेश तिवारी मामले में हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर पकड़े गए.

आरोपी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से हुए गिरफ्तार
गुजरात ATS के डीआईडी हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम ने कमलेश की हत्या के आरोपी अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को गिरफ्तार कर लिया. इस टीम में गुजरात एटीएस के एसीपी बीएस रोजैया और एसीपी बीएच चावड़ा भी शामिल रहे. दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं. एटीएस ने सर्विलांस के मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की. गुजरात-राजस्थान के बार्डर के शामलाजी के पास से इनको गिरफ्तार किया गया.

अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.
अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
गिरफ्तारी के पहले दोनों आरोपियों की अंतिम लोकेशन बाघा बार्डर से 285 किमी दूर शामलाजी के पास मिली. एटीएस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी शाहजहांपुर की ओर भागे थे. ये पहले नेपाल के रास्ते फरार होने की फिराक में थे. जब इनके पास पैसा खत्म हो गया तब इन्होंने अपने परिवार वालों से संपर्क किया था.

  • Gujarat ATS DIG Himanshu Shukla: The two wanted accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested from Gujarat-Rajasthan border near Shamlaji. Gujarat ATS had info that they are going to enter Gujarat, on that basis we moved our team to the border & apprehended them. https://t.co/4rBe0Fx71C pic.twitter.com/1A7FGkSGwZ

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
एटीएस के अनुसार, अशफाक और मोइनुद्दीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर पहले फायरिंग की थी, लेकिन वह मिस हो गई. जिसके बाद इन्होंने कमलेश तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया. इन दोनों आरोपियों को जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया जाएगा.

कमलेश तिवारी मामले में हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर पकड़े गए.

आरोपी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से हुए गिरफ्तार
गुजरात ATS के डीआईडी हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम ने कमलेश की हत्या के आरोपी अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को गिरफ्तार कर लिया. इस टीम में गुजरात एटीएस के एसीपी बीएस रोजैया और एसीपी बीएच चावड़ा भी शामिल रहे. दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं. एटीएस ने सर्विलांस के मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की. गुजरात-राजस्थान के बार्डर के शामलाजी के पास से इनको गिरफ्तार किया गया.

अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.
अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
गिरफ्तारी के पहले दोनों आरोपियों की अंतिम लोकेशन बाघा बार्डर से 285 किमी दूर शामलाजी के पास मिली. एटीएस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी शाहजहांपुर की ओर भागे थे. ये पहले नेपाल के रास्ते फरार होने की फिराक में थे. जब इनके पास पैसा खत्म हो गया तब इन्होंने अपने परिवार वालों से संपर्क किया था.

  • Gujarat ATS DIG Himanshu Shukla: The two wanted accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested from Gujarat-Rajasthan border near Shamlaji. Gujarat ATS had info that they are going to enter Gujarat, on that basis we moved our team to the border & apprehended them. https://t.co/4rBe0Fx71C pic.twitter.com/1A7FGkSGwZ

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार.

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
एटीएस के अनुसार, अशफाक और मोइनुद्दीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर पहले फायरिंग की थी, लेकिन वह मिस हो गई. जिसके बाद इन्होंने कमलेश तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया. इन दोनों आरोपियों को जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया जाएगा.

Intro:Body:

kamlesh tiwari murder


Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.