लखनऊ: कैंट पुलिस ने रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के घर में करोड़ों की चोरी और नौकर बृजमोहन की हत्या के मामले में हत्या के आरोपी बहादुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50 लाख रुपये और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है. आरोपी ने चोरी की रकम से एक बाइक भी खरीद ली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं पुलिस अब एक अन्य आरोपी अजय की तलाश कर रही है, जिसके पास चोरी की बाकी रकम है.
बहादुर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बृज मोहन ने उसको चोरी करने के लिए बुलाया था. बहादुर अपने साथियों के साथ 26 मार्च को आया था और दो करोड़ 47 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. घटना के बाद बृजमोहन अपना हिस्सा मांगने लगा था. बंटवारे को लेकर बृजमोहन से बहादुर और अजय का विवाद हो गया था. रुपये के लालच और पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने बृजमोहन की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह भागकर मैनपुरी चले गए थे.
पुलिस ने शनिवार को एक अन्य आरोपी अनिकेत को गिरफ्तार कर दो लाख 80 हजार रुपये बरामद किए थे. इससे पहले 70 लाख रुपये बरामद कर चार आरोपियों को पकड़ा गया था. अब पुलिस अजय की तलाश में छापेमारी कर रही है. 26 मार्च को कैंट इलाके में रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले पुनीत के घर से दो करोड़ 47 लाख रुपये चोरी करने के बाद उनके नौकर बृजमोहन की हत्या कर दी गई थी.