लखनऊ: राजधानी के वजीरगंज पुलिस ने मार्बल सप्लाई करने का झांसा देकर व्यापारी से दो लाख लूट कर चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान नागौर निवासी रिचपाल उर्फ बृजलाल और दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साल 2017 में श्याम प्रकाश अग्रवाल ने धोखाधड़ी का मुकदमा इन दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि मार्बल सप्लाई करने की बात कहते हुए दो लाख लेकर यह आरोपी रफूचक्कर हो गए थे. तय वक्त पर मार्बल न मिलने पर पीड़ित ने फोन पर संपर्क किया तो नंबर कई दिनों तक तो बंद रहा. तब जाकर व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: शॉपिंग मार्ट खुलवाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख की ठगी
इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि जांच के बाद पकड़े गए दोनों आरोपी दोषी पाए गए हैं. यह आरोपी 4 साल से फरार चल रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन दोनों को काफी समय से तलाश कर रही थी. इस बीच रिचपाल और दिनेश आंध्र प्रदेश के गुल्ला मंडी में मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. उसी आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.