लखनऊ: आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र के रघुरामपुर के पास शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में लखनऊ मलिहाबाद क्षेत्र के शिवदासपुर निवासी कप्तान सिंह की मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठा दोस्त घायल हो गया. तीन दिन पहले दोनों दोस्त होली के त्योहार पर मथुरा के वृंदावन गए थे. घर लौटते समय हादसा हो गया. पुलिस झपकी लगने से दुर्घटना होने की संभावना जता रही है.
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ मलिहाबाद क्षेत्र के शिवदासपुर निवासी 28 वर्षीय कप्तान यादव भगवान श्रीकृष्ण के भक्त थे. लगभग हर वर्ष वह वृंदावन में ही होली मनाते थे. तीन दिन पहले पड़ोस के दोस्त प्रमोद और दो अन्य के साथ दो बाइक से होली के त्योहार पर वृंदावन पहुंचे थे. बरसाने की होली खेलने के बाद शनिवार को घर लौट रहे थे. एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र में रघुरामपुर गांव के पास बाइक चला रहे कप्तान को अचानक झपकी लग गई. तेज रफ्तार होने से बाइक अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई. हेलमेट टूट जाने से कप्तान के सिर में गंभीर चोट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
पीछे बैठा प्रमोद घायल हो गया. लगभग 500 मीटर पीछे चल रहे बाइक सवार दो अन्य दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हादसे की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया. वहां कप्तान को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, प्रमोद को जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के परिवार में किसान माता पिता, पत्नी कामिनी, 3 वर्ष की बेटी काव्या और 9 माह की बेबी है. कप्तान यादव अमीनाबाद में कपड़े के शोरूम पर नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
यह भी पढ़ें: Meerut में स्कूल बस से कुचलकर 4 साल की मासूम की मौत, जिस बस से गई स्कूल उसी ने ले ली जान