ETV Bharat / state

लखनऊ: स्टेयरिंग फेल होने से पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल - कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में स्थित कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. बस बेकाबू होकर 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.

etv bharat
स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में स्थित कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. बस पलटने से 5 से अधिक बच्चे घायल हो गए. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी इसी दौरान बेकाबू होकर 5 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई.

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस.
स्कूल बस में सवार थे 40 बच्चे
  • कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज गढ़ी जिन्दौर की बस हसनपुर बयारी गांव से रामपुर गढहुवा से होते हुए स्कूल जा रही थी.
  • बस की स्टेयरिंग फेल होने से चालक राम सिंह का बस से नियंत्रण खो गया और बस खेत के किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
  • यह हादसा स्कूल से लगभग 200 मीटर पहले गादियाखेड़ा गांव क्रॉस करते समय हुआ.
  • घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला.
  • सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • घटना में घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
  • छात्रों के मुताबिक बस आए दिन रास्ते में खराब होती थी, जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से कई बार की गई.
  • ग्रामीणों के मुताबिक बस में मानक से ज्यादा बच्चे सवार थे.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में स्थित कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. बस पलटने से 5 से अधिक बच्चे घायल हो गए. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी इसी दौरान बेकाबू होकर 5 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई.

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस.
स्कूल बस में सवार थे 40 बच्चे
  • कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज गढ़ी जिन्दौर की बस हसनपुर बयारी गांव से रामपुर गढहुवा से होते हुए स्कूल जा रही थी.
  • बस की स्टेयरिंग फेल होने से चालक राम सिंह का बस से नियंत्रण खो गया और बस खेत के किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
  • यह हादसा स्कूल से लगभग 200 मीटर पहले गादियाखेड़ा गांव क्रॉस करते समय हुआ.
  • घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला.
  • सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • घटना में घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
  • छात्रों के मुताबिक बस आए दिन रास्ते में खराब होती थी, जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से कई बार की गई.
  • ग्रामीणों के मुताबिक बस में मानक से ज्यादा बच्चे सवार थे.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत

Intro:स्कूली बस पलटने से 3 बच्चे घायल

मलिहाबाद,लखनऊ कुँवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की एक स्कूल बस पलट गई है। बस पलटने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं।यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।इसी दौरान बेकाबू होकर बस पांच फिट गहरे गढ़े में जा गिरी और पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे।ड्राइवर राम सिंह का कहना है कि बस की स्टेरिंग फेल होने से हुआ हादसा।Body:

कुँवर आसिफ अली इन्टर कालेज गढ़ी जिन्दौर की बस UP 32 सी जेड 4677 जो हसनपुर,बयारी गांव से रामपुर गढहुवा से छात्रों को बैठाकर विद्यालय आ रही थी जब बस गादियाखेड़ा गाँव क्रास कर विद्यालय से लगभग दो सौ मीटर पहले बस की स्टेरिंग फेल होने के कारण चालक राम सिंह का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर चार फिट नीचे खेत मे जा गिरी हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और शीशा तोड़कर बच्चों को बस से निकलाने का काम शुरू कर दिया।वहीं सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंची और घयाल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।छात्रों के मुताबिक बस आए दिन रास्ते मे खराब होती थी जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से भी कई बार की गई परन्तु उनकी शिकायत को अनसुना करते रहे।वही 32 सीटर गाड़ी में लगभग 40 बच्चे सवार थे।
घायल छात्र
हार्दिक,आस्था रावत,आशुतोष, लक्ष्मी वर्मा, अमित पाल सहित एक दर्जन से अधिक घायल।Conclusion:ग्रामीणों के मुताबिक मानक के विपरीत स्कूली बस में बच्चे सवार थे साथ ही ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा घटित हुआ

आशीष पांडेय मलिहाबाद 8896269800
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.