लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में स्थित कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. बस पलटने से 5 से अधिक बच्चे घायल हो गए. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी इसी दौरान बेकाबू होकर 5 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई.
- कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज गढ़ी जिन्दौर की बस हसनपुर बयारी गांव से रामपुर गढहुवा से होते हुए स्कूल जा रही थी.
- बस की स्टेयरिंग फेल होने से चालक राम सिंह का बस से नियंत्रण खो गया और बस खेत के किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
- यह हादसा स्कूल से लगभग 200 मीटर पहले गादियाखेड़ा गांव क्रॉस करते समय हुआ.
- घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला.
- सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना में घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
- छात्रों के मुताबिक बस आए दिन रास्ते में खराब होती थी, जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से कई बार की गई.
- ग्रामीणों के मुताबिक बस में मानक से ज्यादा बच्चे सवार थे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत