ETV Bharat / state

उन्नाव और कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

उन्नाव और कुशीनगर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर से घायल हो गए. वहीं, एक शख्स नहर में गिरने के बाद लापता हो गया. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

4 people died in a road accident in up
4 people died in a road accident in up
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:13 AM IST

उन्नाव/कुशीनगरः यूपी के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में मौरावां थाने क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर ट्राली में जा टकराई. इसमें कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुशीनगर के रामकोला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. कार में कुल 4 लोग सवार थे. इसमें 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की हालत गंभीर है. वहीं, इस दुर्घटना के दौरान कार में सवार चौथा शख्स नहर में लापता हो गया. स्थानीय पुलिस ने 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्नाव में सड़क हादसाः एक्सीडेंट मौरावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोहनलालगंज और मौरावां मार्ग पर हुआ. क्षेत्र के कुदरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली में जा टकराई. कार में सवार विपिन यादव (28) पुत्र रामविलास यादव और छोटू उर्फ मोहित पुत्र रज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पंकज यादव पुत्र सर्वेश, राजवीर पुत्र अंबिका और विवेक यादव पुत्र रघुनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों पीएचसी मौरावां में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. मौरावां थाना इंचार्ज भुवन सिंह ने बताया कि कार सवार लखनऊ के निवासी थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुशीनगर में सड़क हादसाः रामकोला थानाक्षेत्र के दमदरी पुल के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. गुरुवार देर रात कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. इसमें गुड्डू (28) और मनोज यादव (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि, सुबोध मणि गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कार से निकालकर रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, कार में सवार भीम सिंह नहर में डूबने के बाद लापता हो गया, जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि कार सवार भीम सिंह की बहन की डिलीवरी हुई थी. वह अपने तीन साथियों के साथ उससे अस्पताल मिलने गया था, जहां से लौटने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद

उन्नाव/कुशीनगरः यूपी के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में मौरावां थाने क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर ट्राली में जा टकराई. इसमें कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुशीनगर के रामकोला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. कार में कुल 4 लोग सवार थे. इसमें 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की हालत गंभीर है. वहीं, इस दुर्घटना के दौरान कार में सवार चौथा शख्स नहर में लापता हो गया. स्थानीय पुलिस ने 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्नाव में सड़क हादसाः एक्सीडेंट मौरावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोहनलालगंज और मौरावां मार्ग पर हुआ. क्षेत्र के कुदरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली में जा टकराई. कार में सवार विपिन यादव (28) पुत्र रामविलास यादव और छोटू उर्फ मोहित पुत्र रज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पंकज यादव पुत्र सर्वेश, राजवीर पुत्र अंबिका और विवेक यादव पुत्र रघुनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों पीएचसी मौरावां में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. मौरावां थाना इंचार्ज भुवन सिंह ने बताया कि कार सवार लखनऊ के निवासी थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुशीनगर में सड़क हादसाः रामकोला थानाक्षेत्र के दमदरी पुल के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. गुरुवार देर रात कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. इसमें गुड्डू (28) और मनोज यादव (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि, सुबोध मणि गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कार से निकालकर रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, कार में सवार भीम सिंह नहर में डूबने के बाद लापता हो गया, जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि कार सवार भीम सिंह की बहन की डिलीवरी हुई थी. वह अपने तीन साथियों के साथ उससे अस्पताल मिलने गया था, जहां से लौटने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.