लखनऊ: भदोही जिले में प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करने वाले शूटर फरमूद को यूपी STF ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह ने प्रिंसिपल की हत्या करने के लिए फरमूद को पांच लाख रुपये में सुपारी दी थी.
डिप्टी एसपी STF डीके शाही ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की बाइक सवाल शूटर्स ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह और शूटर आमिर व कलीम को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि सुपारी लेने वाला फरमूद, जो खुद प्रिंसिपल की हत्या करने में शामिल था, वह फरार चल रहा था. उसे फन मॉल गोमती नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, पूछताछ में शूटर ने बताया कि, सौरभ ने प्रिंसिपल की हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. हत्या करने के लिए एक माह रेकी करने के बाद 21 अक्टूबर को हत्याकांड को अंजाम दिया था.
पिता की हत्या का 27 वर्ष बाद लिया था बदला: भदोही पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने यह हत्याकांड 27 वर्ष पहले हुई अपने पिता कि हत्या का बदला लेने के लिए करवाया था. 27 वर्ष पहले सौरभ के पिता अजय बहादुर सिंह की नेशनल इंटर कॉलेज में नौकरी लगनी थी, लेकिन इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद योगेंद्र बहादुर की इसी कॉलेज में नौकरी लग गई.
सौरभ के पिता की हत्या के मामले में योगेंद्र बहादुर समेत दो लोगों को आरोपी बनाया गया था. हालांकि, बाद में दोनों आरोपी बरी हो गए थे. उस वक्त आरोपी सौरभ महज छः माह का था. जिसके बाद से ही वह योगेंद्र बहादुर से दुश्मनी रखने लगा था.
यह भी पढ़ें: जीजा-साले ने छात्राओं से की छेड़खानी; मोबाइल भी लूटा, पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कोल्ड ड्रिंक का कंटेनर दुकानों में घुसा; 3 लोगों की मौत