ETV Bharat / state

Accident in Lucknow : आखिर कब गिरफ्त में होगी कातिल बीएमडब्ल्यू कार, 50 सीसीटीवी कैमरों में भी नहीं हुई कैद - MBA Student Dies in Lucknow Accident

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आकर हुई एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी की मौत के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. पुलिस अब तक 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन एक धुंधली तस्वीर के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एसयूवी (बीएमडब्ल्यू कार) ने एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी को टक्कर मारी और फिर 50 मीटर तक घसीटा रहा. जिसमें पुरुषार्थ की मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार को पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर भी कातिल एक्सयूवी की पहचान नहीं हो सकी. हालांकि एक कार की धुंधली सी तस्वीर जरूर हाथ लगी है, लेकिन उसका भी नंबर साफ नहीं हो सका है.



बता दें, बुधवार देर रात शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास पुरुषार्थ त्रिपाठी घर जा रहा था. इसी दौरान एक एक्सयूवी कार ने छात्र को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार चालक पुरुषार्थ और उसकी बाइक को 50 मीटर तक घसीटता रहा और आगे जाकर बाइक को कार से अलग कर फरार हो गया. शुकवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने न सिर्फ प्लासियों मॉल, बल्कि इकाना स्टेडियम, लुलु मॉल, शहीद पथ के एंट्रेंस से लेकर एग्जिट तक आसपास की इमारतों में लगे 50 से अधिक कैमरों को खंगाला. लेकिन उस कातिल कार का कोई भी सुराग नहीं लग सका. हालांकि शाम 6 बजकर 41 मिनट 14 सेकेंड पर फिनिक्स प्लासियो माल के पास एसयूवी गाड़ी (बीएमडब्ल्यू कार) कैमरे में कैद हुई दिखी है.


स्पष्ट नहीं एसयूवी नंबर

पुलिस को मिले एक सीसीटीवी फुटेज में कार दिखी जरूर, लेकिन अंधेरा और दूरी होने की वजह से गाड़ी का नंबर साफ नहीं दिख सका है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को साफ कराने के लिए लैब भेजा गया है. जिससे कार का नंबर स्पष्ट हो सके और आरोपी कार चालक को पकड़ा जा सके. हादसे में जिस बाइक सवार एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी (24) की मौत हुई है वह जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और गुरुवार शाम को वह काॅलेज से घर लौट रहा था.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एसयूवी (बीएमडब्ल्यू कार) ने एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी को टक्कर मारी और फिर 50 मीटर तक घसीटा रहा. जिसमें पुरुषार्थ की मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार को पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर भी कातिल एक्सयूवी की पहचान नहीं हो सकी. हालांकि एक कार की धुंधली सी तस्वीर जरूर हाथ लगी है, लेकिन उसका भी नंबर साफ नहीं हो सका है.



बता दें, बुधवार देर रात शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास पुरुषार्थ त्रिपाठी घर जा रहा था. इसी दौरान एक एक्सयूवी कार ने छात्र को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार चालक पुरुषार्थ और उसकी बाइक को 50 मीटर तक घसीटता रहा और आगे जाकर बाइक को कार से अलग कर फरार हो गया. शुकवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने न सिर्फ प्लासियों मॉल, बल्कि इकाना स्टेडियम, लुलु मॉल, शहीद पथ के एंट्रेंस से लेकर एग्जिट तक आसपास की इमारतों में लगे 50 से अधिक कैमरों को खंगाला. लेकिन उस कातिल कार का कोई भी सुराग नहीं लग सका. हालांकि शाम 6 बजकर 41 मिनट 14 सेकेंड पर फिनिक्स प्लासियो माल के पास एसयूवी गाड़ी (बीएमडब्ल्यू कार) कैमरे में कैद हुई दिखी है.


स्पष्ट नहीं एसयूवी नंबर

पुलिस को मिले एक सीसीटीवी फुटेज में कार दिखी जरूर, लेकिन अंधेरा और दूरी होने की वजह से गाड़ी का नंबर साफ नहीं दिख सका है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को साफ कराने के लिए लैब भेजा गया है. जिससे कार का नंबर स्पष्ट हो सके और आरोपी कार चालक को पकड़ा जा सके. हादसे में जिस बाइक सवार एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी (24) की मौत हुई है वह जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और गुरुवार शाम को वह काॅलेज से घर लौट रहा था.




यह भी पढ़ें : Lucknow Road Accident : एमबीए छात्र को मौत बनकर घसीट ले गई तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार

प्रयागराज में पांच किशोर गंगा में डूबे, दोस्त को बचाने उतरे तो बहा ले गईं लहरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.