ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिया एबीवीपी को आश्वासन, कहा-अभियान में सरकार उनके साथ - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहता है. उत्तर प्रदेश सरकार विकासार्थ विद्यार्थी के इस अभियान के साथ खड़ी है. एबीवीपी को आश्वासन देने के साथ-साथ यह बातें बतौर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहीं.

b
b
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:16 PM IST

लखनऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहता है. उत्तर प्रदेश सरकार विकासार्थ विद्यार्थी के इस अभियान के साथ खड़ी है. एबीवीपी को आश्वासन देने के साथ-साथ यह बातें बतौर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहीं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राधाकमल मुखर्जी सभागार समाजकार्य विभाग में उदगम कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने पर्यावरणविद इम्तियाज़ अली और विशिष्ट अथिति के रूप में लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं.

मुख्य वक्ता इम्तियाज़ अली ने कचरा कलेक्शन व उसके प्रकारों पर बात करते हुए उससे सम्बंधित समस्याओं और उनके निवारण के बारे में बताया. महापौर सयुक्ता भाटिया ने स्वछता सर्वेक्षण सूचकांक पर बात करते हुए लखनऊ को स्वच्छ रखने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने समावेशी विकास पर बात करते हुए कहा कि जब तक विकास समावेशी नहीं होगा, तब तक वह विकास वृद्धि बनकर ही रह जायेगा. घनश्याम शाही ने वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हुए सारे विश्व व इस देश को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरणीय अनुकूलता की ओर बढ़ाने की अपील की. साथ ही साथ कहा कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति चिंता के साथ साथ समाधान का भी बोध होना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित मंजुला उपाध्याय ने जल, जंगल, जमीन, जानवर व जन की बात करते हुए विकासार्थ विद्यार्थी के इस अभियान के बारें में बताया.

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होंगे सपा के सम्मेलन, बीजेपी को एक्सपोज करेंगे अखिलेश यादव

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष मंजुला उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गोड, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.वरुण छांछर, डॉ. नीतू सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवम सिंह सम्राट, प्रणवकान्त सिंह, अमन दुबे, व रणंजय शुक्ल, आशीष कश्यप, आकाश सिंह, हर्ष मिश्र, सलोनी, श्रेया सिंह, अपूर्वा सिंह, जतिन, अभिषेक मिश्र, जय सिंह, प्रियांशु दुबे, रजत, अंशिका सिंह, आदि अधिक संख्या में कार्यकर्ता व तमाम महाविद्यालयों से प्राचार्य व छात्र मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : आतंकियों से भी खौफनाक है PFI के मंसूबे, जिहाद कॉरिडोर के लिए बनाया था 4 स्टेज का ब्लू प्रिंट

लखनऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहता है. उत्तर प्रदेश सरकार विकासार्थ विद्यार्थी के इस अभियान के साथ खड़ी है. एबीवीपी को आश्वासन देने के साथ-साथ यह बातें बतौर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहीं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राधाकमल मुखर्जी सभागार समाजकार्य विभाग में उदगम कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने पर्यावरणविद इम्तियाज़ अली और विशिष्ट अथिति के रूप में लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं.

मुख्य वक्ता इम्तियाज़ अली ने कचरा कलेक्शन व उसके प्रकारों पर बात करते हुए उससे सम्बंधित समस्याओं और उनके निवारण के बारे में बताया. महापौर सयुक्ता भाटिया ने स्वछता सर्वेक्षण सूचकांक पर बात करते हुए लखनऊ को स्वच्छ रखने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने समावेशी विकास पर बात करते हुए कहा कि जब तक विकास समावेशी नहीं होगा, तब तक वह विकास वृद्धि बनकर ही रह जायेगा. घनश्याम शाही ने वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हुए सारे विश्व व इस देश को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरणीय अनुकूलता की ओर बढ़ाने की अपील की. साथ ही साथ कहा कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति चिंता के साथ साथ समाधान का भी बोध होना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित मंजुला उपाध्याय ने जल, जंगल, जमीन, जानवर व जन की बात करते हुए विकासार्थ विद्यार्थी के इस अभियान के बारें में बताया.

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होंगे सपा के सम्मेलन, बीजेपी को एक्सपोज करेंगे अखिलेश यादव

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष मंजुला उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गोड, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.वरुण छांछर, डॉ. नीतू सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवम सिंह सम्राट, प्रणवकान्त सिंह, अमन दुबे, व रणंजय शुक्ल, आशीष कश्यप, आकाश सिंह, हर्ष मिश्र, सलोनी, श्रेया सिंह, अपूर्वा सिंह, जतिन, अभिषेक मिश्र, जय सिंह, प्रियांशु दुबे, रजत, अंशिका सिंह, आदि अधिक संख्या में कार्यकर्ता व तमाम महाविद्यालयों से प्राचार्य व छात्र मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : आतंकियों से भी खौफनाक है PFI के मंसूबे, जिहाद कॉरिडोर के लिए बनाया था 4 स्टेज का ब्लू प्रिंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.