लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई अभ्युदय कोचिंग (abhyudaya coaching) की तरफ से टेस्ट सीरीज की शुरुआत की गई है. यूपीएससी, मेडिकल व इंजीनियरिंग के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी टेस्ट कराए जा रहे हैं. यह टेस्ट 4 जून तक कराए जाएंगे. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडलायुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने इसकी घोषणा की. वाराणसी मंडल की ओर से इस साप्ताहिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसे उठा सकते हैं इसका लाभ
प्रदेश के सभी जनपदों के विद्यार्थी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वाराणसी' (नाम अंग्रेजी में सर्च करें) के यूट्यूब चैनल, फेसबुक प्लेटफार्म और टेलीग्राम चैनल से जुड़कर निशुल्क कक्षाओं व टेस्ट सीरीज का लाभ उठा सकते हैं. मंडलायुक्त ने बताया कि आगामी सभी टेस्ट के उच्च अंक प्राप्त कर्ताओं के नाम अभ्युदय वाराणसी के यूट्यूब व फेसबुक प्लेटफार्म पर लाइव कार्यक्रम में बताए जाएंगे.
छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
इसी बीच एक लाइव इंटरेक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडलायुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने छात्रों को सफलता के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को एक नियमित दिनचर्या के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. निशुल्क कोचिंग का लाभ तभी तक मिलेगा, जब बच्चे अपने स्तर पर भी तैयारी को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि अभ्युदय योजना आगे भी इसी प्रकार से प्रतियोगी छात्रों विशेषकर निम्न आय वर्ग के प्रतियोगियों के लिए पूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करती रहेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वो इस निशुल्क योजना का लाभ लेकर पूरी तन्मयता से तैयारी करें और अच्छे परिणाम दें, जिससे अभ्युदय योजना और इससे जुड़े सभी लोग गौरवान्वित महसूस करें.
पढ़ें: CCS यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में शामिल होंगी CM योगी और रामदेव की पुस्तकें
परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम
- 1 जून : टेट, सीटेट, केंद्रीय व नवोदय विद्यालय संगठन के टीजीटी, पीजीटी की परीक्षा के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेस्ट
- 2 जून : सीडीएस, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग व अन्य एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महासमर टेस्ट
- 3 जून : यूपी एसआई स्पेशल के लिए पुलिस मेडल टेस्ट
- 4 जून : एनडीए की परीक्षा के लिए जयहिंद टेस्ट