कानपुर देहात: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. इसी के चलते जनपद में आप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये जीत दिल्ली में आम आदमी की हुई है. जनपद में जैसे ही आम आदमी पार्टी के रुझान आना शुरु हो गए, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया था और एक दूसरे को खुशी से मिठाइयां खिलाने लगे थे.
गोरखपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत पर जहां दिल्ली में आप कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं जनपद में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई चेतना तिराहे पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरक कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी. वहीं कार्यकर्ताओं ने नारा भी लगाया कहा दिल्ली हुई हमारी अब यूपी की है बारी.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे, 'यूपी का है बुरा हाल, यहां भी आओ केजरीवाल'
रायबरेली: मंगलवार को कांग्रेस के गढ़ व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली जीत की खुशी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने जमकर मनाई. इस दौरान जंहा उन्होंने नारेबाजी की वही जमकर पटाखे भी फोड़े व भाजपा पर निशाना भी साधा. साथ ही सरकार द्वारा जनता की भलाई में किए जा रहे विकास कार्यों को जीत का मंत्र बताया.