ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी का योगी सरकार पर हमला, कहा- योगी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कक्षा नौ की छात्रा को बंधक बनाकर 5 दिनों तक दुष्कर्म की घटना पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के छात्र संगठन और महिला विंग ने घटना की कड़ी निंदा की.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:32 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में कक्षा नौ की छात्रा को बंधक बनाकर 5 दिनों तक दुष्कर्म की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के छात्र संगठन और महिला विंग ने मामले की कड़ी निंदा की है.

'जनता को मूर्ख बना रही सरकार'

आम आदमी पार्टी की छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने योगी सरकार पर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार सत्ता में बैठकर सिर्फ और सिर्फ 'मिशन शक्ति', एंटी रोमियो, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे नारों और कागजी योजनाओं से जनता को मूर्ख बना रही है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के नाम पर सरकार महज दिखावा कर रही है. प्रदेश में आए दिन छात्राओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. न्याय की कोई उम्मीद न होने पर छात्राएं आत्महत्या करने को मजबूर हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में बेटियां स्कूल जाने में भी डर रही हैं.

'राज्यपाल करें सरकार पर कार्रवाई'

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल खुद महिला हैं. राज्यपाल को इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए ऐसी निकम्मी और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

'महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सरकार फेल'

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि योगी सरकार सत्ता में बैठकर महिलाओं और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. सरकार मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे और कागजी योजनाओं से प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को चिढ़ाने का कार्य कर रही है. नीलम यादव ने कहा कि बिधनू की घटना इसका ताजा उदाहरण है. प्रदेश की सरकार से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. सीएम के क्षेत्र गोरखपुर में भी कई बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हुए. प्रदेश के हर जिले में ऐसे ही हालात हैं. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में कक्षा नौ की छात्रा को बंधक बनाकर 5 दिनों तक दुष्कर्म की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के छात्र संगठन और महिला विंग ने मामले की कड़ी निंदा की है.

'जनता को मूर्ख बना रही सरकार'

आम आदमी पार्टी की छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने योगी सरकार पर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार सत्ता में बैठकर सिर्फ और सिर्फ 'मिशन शक्ति', एंटी रोमियो, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे नारों और कागजी योजनाओं से जनता को मूर्ख बना रही है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के नाम पर सरकार महज दिखावा कर रही है. प्रदेश में आए दिन छात्राओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. न्याय की कोई उम्मीद न होने पर छात्राएं आत्महत्या करने को मजबूर हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में बेटियां स्कूल जाने में भी डर रही हैं.

'राज्यपाल करें सरकार पर कार्रवाई'

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल खुद महिला हैं. राज्यपाल को इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए ऐसी निकम्मी और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

'महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सरकार फेल'

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि योगी सरकार सत्ता में बैठकर महिलाओं और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. सरकार मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे और कागजी योजनाओं से प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को चिढ़ाने का कार्य कर रही है. नीलम यादव ने कहा कि बिधनू की घटना इसका ताजा उदाहरण है. प्रदेश की सरकार से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. सीएम के क्षेत्र गोरखपुर में भी कई बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हुए. प्रदेश के हर जिले में ऐसे ही हालात हैं. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.