लखनऊ : मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. जहां एक और संसद भवन के बाहर राज सभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड होने के बाद बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लगातार इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. जहां गुरुवार को पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ ने इस मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहीं आप पार्टी की जिला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डबल इंजन सरकार की बात करते हैं पर उनकी डबल इंजन की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से पत्रकारपुरम चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान मणिपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने और मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. कैंडल मार्च में जसमीत कौर, रीता, ऊषा त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, मंजू, मोजमा, प्रियंका रावत, पुष्पा, बबीता, गीतांजलि, अपर्णा सहित कई महिला कार्यकर्त्ता शामिल रहीं.
जिला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है, लेकिन जब बेटियों के साथ बलात्कार या कोई बर्बर अपराध होता है तो भाजपा की पूरी सरकार व उसके नेता अपराधी को बचाने में जुट जाते हैं. भाजपा के नेताओं का यह दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है. भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मणिपुर हिंसा भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है. इसीलिए वहां पर 80 दिनों के बाद भी बलात्कारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.