लखनऊः कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर आम आदमा पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतना बड़ा अपराधी दो सालों से बाहर घूम रहा था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस पूरे मामले की निष्पक्षतापूर्ण जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास दुबे पर करीब 60 मामले दर्ज हैं और वह दो साल से प्रदेश में घूम रहा है और उसे प्रदेश सरकार ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया. संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर को किस का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. प्रदेश में पहली बार एक साथ डीएसपी, 3 सब इंस्पेक्टर और 4 पुलिस सिपाही शहीद हुए हैं और अभी तक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
वहीं उन्होंने सीओ देवेद्र मिश्रा के पत्र पर भी सरकार को घेरा और कहा कि वह अपराधी पर शिकंजा कसना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से वह परेशान थे और बड़े हादसे भी आशंका भी जताई थी.
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही हैं. इसे जंगलराज भी कहना कम होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद सहित कई जिलों में हत्याएं हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में 18 हत्याएं हो चुकी हैं. न भ्रष्टाचार, न गुंडाराज जैसे नारे देने वाली योगी सरकार के राज्य अराधियों को हौसले बुलंद हैं. जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. बिकरु गांव में शहीद हुए सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र के परिजनों से मिले और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की जाएगी.