लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट में उपकरण खरीद के नाम पर घोटाले हो रहे हैं. वहीं तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने के बजाए सीएम योगी हेलीकॉप्टर लेकर उड़ रहे हैं.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि झांसी में 800 रुपये में मिलने वाला ऑक्सीमीटर 4000 रुपये में खरीदा गया. वहीं 1800 रुपये में मिलने वाला थर्मामीटर 4500 रुपये में खरीदा गया है. संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संकट के दौरान उपकरण खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि योगी सरकार स्वयं इस घोटाले में पूर्ण रूप से शामिल है.
राज्यसभा सदस्य ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि झांसी के घोटाले के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. उन्होंने कहा कि एक ही जिले में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अलग-अलग दाम पर ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीदा गया और तमाम कंपनियों से इसकी आपूर्ति कराई गई.
सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया हर रोज हेलीकॉप्टर लेकर गोरखपुर उड़ जाते हैं. मगर प्रदेश में हो रहे घोटाले पर ध्यान नहीं दे रहे. योगी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि कोरोना के नाम पर घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं. जनता की सेवा में खर्च होने वाला पैसा घोटाले की भेंट चढ़ा रहा है.
वहीं दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने भी योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की नियत में खोट है. इसलिए वह फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों की सेवा की नियत से काम कर रही है. इसलिए पीएम मोदी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महाघोटाले के खिलाफ पार्टी लगातार आंदोलन करती रहेगी.