लखनऊः विधान परिषद की वाराणसी स्नातक सीट पर आम आदमी पार्टी के पूर्वी यूपी संयोजक संजीव सिंह कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी हो सकते हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का झंडा थाम लिया और कांग्रेसी बन गए. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्हें जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
बृजेश कुमार भी आए कांग्रेस के पाले में
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बृहस्पतिवार को अजय कुमार लल्लू ने आम आदमी पार्टी में पूर्वी यूपी संयोजक का पद संभाल रहे संजीव सिंह को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. लखनऊ स्नातक सीट से पिछले दिनों कांग्रेस ने बृजेश कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. वह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में थे और उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी नहीं बनाया तो कांग्रेस ने अपने पाले में कर लिया.
संजीव सिंह वाराणसी स्नातक सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
अब संजीव सिंह कांग्रेस के विधान परिषद चुनाव अभियान का दूसरा बड़ा नाम है. आम आदमी पार्टी ने भी उन्हें विधान परिषद चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे रखी है, लेकिन उन्हें आम आदमी से बेहतर कांग्रेस का प्रस्ताव लगा. बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेसी बन गए. इस मौके पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति से क्षुब्ध होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: कोनेश्वर मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी, हर-हर महादेव के लगे नारे
आम आदमी पार्टी ने किया सिद्धांतों से समझौता
वहीं संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही. उसने अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई शुरू हुई थी, वह राजनीति की भेंट चढ़ चुकी है.