लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का नाम लिए बगैर नमूना बताया था. वहीं रविवार को आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर हमला बोला है. आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही में उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. मैंने भी कई प्रश्न पूछे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने उनको भी नजरअंदाज किया है. प्रदेश की जनता को विश्वास हो गया है कि ये सिर्फ एक ही जाति की सरकार है.
आप नेता संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया ने प्रदेश की जनता को नमूना करार दिया. विधानसभा में मैंने तमाम मुद्दे उठाए उस पर योगी ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया, उल्टे उन्होंने प्रदेश की जनता को नमूना बता दिया. वहीं पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है. बलात्कार, कानून व्यवस्था बदहाल है. कोई पीड़ित थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाता है तो उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार के खिलाफ हमारी पार्टी लगातार ऐसे तमाम मुद्दे उठाती रहेगी.