लखनऊ : आप नेता संजय सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटरों से आम आदमी को राहत नहीं मिल पा रही है. कोविड अस्पतालों में जगह न होने के बावजूद सरकार बेड खाली दिखा रही है. कहा कि सरकार के पोर्टल पर कोविड मरीजों के लिए खाली दिख रहे बेड की पोल लाइव डेमो देकर हाईकोर्ट पहले ही खोल चुका है.
अटल कोविड अस्पताल में खाली पड़े हैं बेड
संजय सिंह ने कहा कि लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा बनाये गए अटल कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरशोर से उद्घाटन किया था. आज इस अस्थायी अस्पताल में बेड खाली पड़े हैं लेकिन सरकार आम आदमी को बेड नहीं दे रही है. संजय सिंह ने कहा कि वीवीआइपी के लिए बेड सुरक्षित रखे जा रहे हैं.
लोगों को बेड, वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है जिसके अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. लोग इलाज पाने के लिए परिजन प्रशासन के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामी छुपाने एवं सरकार का प्रचार करने के लिए कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण करने का दिखावा कर रहे हैं. कहा कि महामारी के दौर में मुख्यमंत्री काम नहीं, प्रचार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
सरकार के लिए प्रचार और भ्रष्टाचार का अवसर
संजय सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में जब जनता को सरकार से इलाज जैसी मूलभूत सेवा की दरकार है, सरकार ने महामारी की आपदा को प्रचार और भ्रष्टाचार का अवसर बना लिया है. चाहे ऑक्सीमीटर घोटाला हो या पीपीई किट घोटाला, इस सरकार ने कोरोना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है. प्रदेश में दवाओं, ऑक्सीजन की कालाबाजारी आदि को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा.
गांव गांव तक पहुंचाया कोरोना
संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गलत फैसले के कारण आज कोरोना गांव-गांव तक फैल चुका है. प्रदेश की ग्रामीण आबादी महामारी से कराह रही है. कहीं पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बीमारी से दम तोड़ रहे हैं तो कहीं उनके परिवार के लोग.
संजय सिंह ने पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के परिवारीजन के लिए एक बार फिर एरक करोड़ के मुआवजे की मांग उठाई. उन्होंने सरकार को इन मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों के एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी की भी मांग की.