ETV Bharat / state

लखनऊ: आमयाना फूड फेस्टिवल में लीजिए आम के हर तरह के पकवान का जायका

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:23 PM IST

लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज महल में आमयाना फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. यह फूड फेस्टिवल 4 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इस फूड फेस्टिवल में आम के तरह-तरह के प्रजातियों से तकरीबन 20 से 22 तरह के डिशेज तैयार की गई है.

आमयाना फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन.

लखनऊ: फलों का राजा आम का सीजन आते ही लोगों के जुबान पर आम के जायके की बात भी आम हो जाती है. अभी तमाम खास पहचानों के लिए दुनिया भर में मशहूर लखनऊ की पहचान आम भी है, तो फलों के राजा लखनऊ के रिश्ते को बताते हुए गोमती नगर स्थित होटल ताज महल में इस वक्त आमयाना फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है.

आमयाना फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन.

आयोजक शबाहत हुसैन ने दी जानकारी-

  • लखनऊ को नवाबों का शहर, बागों का शहर, इमारतों का शहर, तहजीब और तवज्जो का शहर भी कहा जाता है.
  • इस शहर की खासियत जहां नवाब है वही फलों के राजा आम भी है.
  • राजधानी को मैंगो कैपिटल भी कहा जाता है.
  • मलिहाबाद और काकोरी जैसी जगहों पर तमाम आम की किस्में पाई जाती है.
  • इन किस्मों का प्रयोग कर हमारे रेस्टोरेंट में तकरीबन 20 से 22 तरह की डिशेज यानी पकवान तैयार किए गए हैं.
  • जिन्हें आप स्नैक्स, लंच और डिनर में शामिल कर सकते हैं.
  • इन पकवानों में वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों तरह के खाने शामिल किए गए हैं.

आयोजक शबाहत हुसैन ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में आम से जुड़े हर पकवान को शामिल किया गया है. इसमें आम की बिरयानी, आम के कबाब, दाल में आम का प्रयोग, गलका, आम का कलाकंद, पनीर में आम, आम की खीर, चिकन टिक्का मैरिनेटेड विथ मैंगो जैसी डिशेज शामिल की गई हैं. इन सभी को बनाने का तरीका बेहद अलग है और इनका स्वाद भी बाकी डिशेज से अलग होगा.

यह फूड फेस्टिवल 4 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक रहेगा. क्योंकि आम का सीजन भी लगभग 20 से 25 दिन तक ही चलता है. यह अवधियाना रेस्टोरेंट में जुलाई भर रहेगा, जिसका स्वाद और जायका लोग कभी भी आकर चख सकते हैं.
-शबाहत हुसैन, आयोजक, आमयाना फूड फेस्टिवल

लखनऊ: फलों का राजा आम का सीजन आते ही लोगों के जुबान पर आम के जायके की बात भी आम हो जाती है. अभी तमाम खास पहचानों के लिए दुनिया भर में मशहूर लखनऊ की पहचान आम भी है, तो फलों के राजा लखनऊ के रिश्ते को बताते हुए गोमती नगर स्थित होटल ताज महल में इस वक्त आमयाना फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है.

आमयाना फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन.

आयोजक शबाहत हुसैन ने दी जानकारी-

  • लखनऊ को नवाबों का शहर, बागों का शहर, इमारतों का शहर, तहजीब और तवज्जो का शहर भी कहा जाता है.
  • इस शहर की खासियत जहां नवाब है वही फलों के राजा आम भी है.
  • राजधानी को मैंगो कैपिटल भी कहा जाता है.
  • मलिहाबाद और काकोरी जैसी जगहों पर तमाम आम की किस्में पाई जाती है.
  • इन किस्मों का प्रयोग कर हमारे रेस्टोरेंट में तकरीबन 20 से 22 तरह की डिशेज यानी पकवान तैयार किए गए हैं.
  • जिन्हें आप स्नैक्स, लंच और डिनर में शामिल कर सकते हैं.
  • इन पकवानों में वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों तरह के खाने शामिल किए गए हैं.

आयोजक शबाहत हुसैन ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में आम से जुड़े हर पकवान को शामिल किया गया है. इसमें आम की बिरयानी, आम के कबाब, दाल में आम का प्रयोग, गलका, आम का कलाकंद, पनीर में आम, आम की खीर, चिकन टिक्का मैरिनेटेड विथ मैंगो जैसी डिशेज शामिल की गई हैं. इन सभी को बनाने का तरीका बेहद अलग है और इनका स्वाद भी बाकी डिशेज से अलग होगा.

यह फूड फेस्टिवल 4 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक रहेगा. क्योंकि आम का सीजन भी लगभग 20 से 25 दिन तक ही चलता है. यह अवधियाना रेस्टोरेंट में जुलाई भर रहेगा, जिसका स्वाद और जायका लोग कभी भी आकर चख सकते हैं.
-शबाहत हुसैन, आयोजक, आमयाना फूड फेस्टिवल

Intro:लखनऊ। फलों का राजा आम का सीजन आते ही लोगों के जुबान पर आम के जायके की बात भी आम हो जाती है। अभी तमाम खास पहचानो के लिए दुनिया भर में मशहूर लखनऊ की पहचान आम भी है तो फलों के राजा लखनऊ के रिश्ते को बताते हुए गोमती नगर स्थित होटल ताज महल में इस वक्त आमयाना फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है।


Body:वीओ1 लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ताजमहल होटल में 4 जुलाई से आमयाना नाम का फूड फेस्टिवल शुरू किया जा रहा है जिसमें आम के तरह तरह के प्रजातियों से तकरीबन दो दर्जन डिशेस तैयार की गई है। इस बाबत ताज महल होटल के शबाहत हुसैन कहते हैं कि लखनऊ को नवाबों का शहर, बागों का शहर, इमारतों का शहर, तहजीब और तवज्जो का शहर भी कहा जाता है। इस शहर की खासियत जहां नवाब है वही फलों के राजा आम भी है। लखनऊ को मैंगो कैपिटल भी कहा जाता है। मलिहाबाद और काकोरी जैसी जगहों पर तमाम आम की किस्में पाई जाती है। इन किस्मों का प्रयोग कर हमारे रेस्टोरेंट में तकरीबन 20 से 22 तरह की डिशेज यानी पकवान तैयार किए गए हैं जिन्हें आप स्नैक्स, लंच और डिनर में शामिल कर सकते हैं। इन पकवानों में वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों तरह के खाने शामिल किए गए हैं। इसका मुख्य मकसद यह है कि लखनऊ में आए कम वक्त के लोगों को चाहे वह देशी हो या विदेशी, उन्हें आम की नई से लेकर उन पुरानी डिशेज का स्वाद चखाया जाए जो नवाबों के दौर से चलती आ रही थी और जिनके बारे में लोगों ने सुन रखा है। इसके अलावा जो लोग हमारे यहां रोज अवधियाना रेस्टोरेंट में आते हैं। उनके लिए भी हमारी किचन टीम ने कुछ खास तरह के पकवान तैयार किए हैं। इनको जब आप चाहेंगे तो आपको लगेगा कि आज के दौर से लेकर नवाबों के दौर में जो खास तरह के पकवान बनते थे। उनका स्वाद कुछ मुख्तलिफ रहा होगा। आमयाना फूड फेस्टिवल के बारे में शबाहत कहते हैं कि इस फूड फेस्टिवल में आम से जुड़े हर पकवान को शामिल किया गया है। इसमें आम की बिरयानी, आम के कबाब, दाल में आम का प्रयोग, गलका, आम का कलाकंद, पनीर में आम, आम की खीर, चिकन टिक्का मैरिनेटेड विथ मैंगो जैसी डिशेज शामिल की गई हैं। इन सभी को बनाने का तरीका बेहद अलग है और इनका स्वाद भी बाकी डिशेज से अलग होगा। शबाहत कहते हैं कि यह फूड फेस्टिवल 4 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक रहेगा। क्योंकि आम का सीजन भी लगभग 20 से 25 दिन तक ही चलता है। यह अवधियाना रेस्टोरेंट में जुलाई भर रहेगा जिसका स्वाद और जायका लोग कभी भी आकर चख सकते हैं।


Conclusion: बाइट- शबाहट हुसैन रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.