ETV Bharat / state

Aam Budget 2023: पिछले बजट के पूरे पैसे खर्च नहीं कर पाया रेलवे, कई काम अधर में ही लटक गए - आम बजट 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी. पिछले बजट में केंद्र ने उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे को 15 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था. लेकिन, तीनों इसमें से आधा बजट भी खर्च नहीं कर पाए थे.

रेल बजट
रेल बजट
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:28 PM IST

पिछले बजट का पैसा खर्च नहीं कर पाया रेलवे

लखनऊ: पिछले रेल बजट में केंद्र सरकार की तरफ से उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे को 15 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. इस बजट से इन तीनों मंडलों को यात्री सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं, रेल की पटरियों में बढ़ोतरी, स्टेशन के सौंदर्यीकरण, नए स्टेशनों का निर्माण और विद्युतीकरण जैसे काम कराने थे. लेकिन, यह तीनों ही मंडल केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए बजट में आधा बजट भी खर्च नहीं कर पाए और काम भी आधे अधूरे ही हो पाए हैं. फिर से रेल बजट आ रहा है, अब ऐसे में पहले से ही जिस बजट के पैसे से काम नहीं हो सका तो रेलवे को उत्तर प्रदेश में रेल से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए शायद ही उम्मीद के मुताबिक बजट मिले.

बजट के पैसे से रेलवे ने नई परियोजनाओं के बजाय पुरानी योजनाओं को रफ्तार देने का फोकस किया. लखनऊ मंडल में अयोध्या होकर तीर्थयात्रियों के लिए हाईस्पीड ट्रेन चलाने की योजना पर काम किया. हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल ही हो पाया. बाराबंकी से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है. इसके अलावा कानपुर रेलखंड पर सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए पटरियों को अभी दुरुस्त ही किया जा रहा है. इस रूट पर इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग, पुलों के गर्डर बदलने सहित कई काम कराए जा रहे हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर एफओबी बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का बजट मिला. काम जारी है. इसके अलावा आलम नगर रेलवे स्टेशन सेटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है. अभी काम पूरा नहीं हो पाया. जबकि, जनवरी में सेटेलाइट स्टेशन का उद्घाटन होना था. उतरेठिया, ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशनों पर काम चल ही रहा है. सदर की तरफ अभी गर्डर रखा ही जा रहा है.

इन प्रॉजेक्ट के लिए मिला था बजट

110 करोड़ उतरेटिया-रायबरेली के बीच डबलिंग के लिए, 20.70 करोड़ मल्हौर-डालीगंज डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए, 20 करोड़ चारबाग यार्ड रिमॉडलिंग और फोरलेन एंट्री-एग्जिट के लिए, 19 करोड़ लखनऊ कानपुर रूट के तीन स्टेशनों पर लूप लाइन के लिए, 15 करोड़ बाराबंकी-मल्हौर के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए, 10 करोड़ आलमनगर-उतरेटिया बाईपास के लिए, 5 करोड़ ऐशबाग सेटेलाइट टर्मिनल स्टेशन के लिए, 5 करोड़ रेलवे समपारों पर चौकीदारों की तैनाती के लिए, 1.27 करोड़ मेमू ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई बढ़ेगी, 1.27 करोड़ आलमनगर में गुड्स शेड के लिए, एक करोड़ चारबाग स्टेशन पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम के लिए और 27.50 लाख रेलवे कॉलोनियों में नलकूप के लिए मिला था.

पूर्वोत्तर रेलवे का भी काम जारी

साल 2022-23 के बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6306 करोड़ रुपये मिले थे. इनसे नई रेल लाइनों के विस्तार लिए 535 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. बजट में 2192 करोड़ रुपये में से सबसे ज्यादा पैसे दोहरीकरण और तीसरी लाइन के लिए आवंटित किए गए. पूर्वोत्तर रेलवे को यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण के लिए 512.23 करोड़ और कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्य के लिए 15.33 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. नई रेल लाइन के लिए 535 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 262 करोड़, दोहरीकरण व तीसरी रेल लाइन के लिए 2192 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 370 करोड़, आरओबी व आरयूबी निर्माण के लिए 331 करोड़, समपारों का रखरखाव व उन्नयन कार्य के लिए 103 करोड़, पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए. सिग्नल एवं दूर संचार कार्य के लिए 69.5 करोड़ और अन्य विद्युत कार्य के लियूए 924 करोड़ रुपये मिले थे. इतने कामों में से कुछ ही काम पूरे हुए हैं. जबकि, ज्यादातर काम अभी भी चल ही रहे हैं. प्रोजेक्ट के पूरा होने में अभी भी समय है.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि उत्तर रेलवे के लिए जो बजट मिला था, उस बजट से तमाम कार्य कराए जा रहे हैं. इनमें लखनऊ के कई स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. आलमनगर स्टेशन सैटलाइट स्टेशन बन रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर, उतरेठिया स्टेशन तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा लाइनों के दोहरीकरण का काम तेजी से हुआ है. विद्युतीकरण का काम भी हुआ है. कानपुर रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ सके इसको लेकर भी तेजी से काम कराया गया है. सभी काम पूरे कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Controversy in Transport Department : परिवहन विभाग में आईएएस ने संभाली अतिरिक्त पद वाली कुर्सी, जानिए क्यों हो रही चर्चा

पिछले बजट का पैसा खर्च नहीं कर पाया रेलवे

लखनऊ: पिछले रेल बजट में केंद्र सरकार की तरफ से उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे को 15 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. इस बजट से इन तीनों मंडलों को यात्री सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं, रेल की पटरियों में बढ़ोतरी, स्टेशन के सौंदर्यीकरण, नए स्टेशनों का निर्माण और विद्युतीकरण जैसे काम कराने थे. लेकिन, यह तीनों ही मंडल केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए बजट में आधा बजट भी खर्च नहीं कर पाए और काम भी आधे अधूरे ही हो पाए हैं. फिर से रेल बजट आ रहा है, अब ऐसे में पहले से ही जिस बजट के पैसे से काम नहीं हो सका तो रेलवे को उत्तर प्रदेश में रेल से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए शायद ही उम्मीद के मुताबिक बजट मिले.

बजट के पैसे से रेलवे ने नई परियोजनाओं के बजाय पुरानी योजनाओं को रफ्तार देने का फोकस किया. लखनऊ मंडल में अयोध्या होकर तीर्थयात्रियों के लिए हाईस्पीड ट्रेन चलाने की योजना पर काम किया. हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल ही हो पाया. बाराबंकी से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है. इसके अलावा कानपुर रेलखंड पर सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए पटरियों को अभी दुरुस्त ही किया जा रहा है. इस रूट पर इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग, पुलों के गर्डर बदलने सहित कई काम कराए जा रहे हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर एफओबी बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का बजट मिला. काम जारी है. इसके अलावा आलम नगर रेलवे स्टेशन सेटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है. अभी काम पूरा नहीं हो पाया. जबकि, जनवरी में सेटेलाइट स्टेशन का उद्घाटन होना था. उतरेठिया, ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशनों पर काम चल ही रहा है. सदर की तरफ अभी गर्डर रखा ही जा रहा है.

इन प्रॉजेक्ट के लिए मिला था बजट

110 करोड़ उतरेटिया-रायबरेली के बीच डबलिंग के लिए, 20.70 करोड़ मल्हौर-डालीगंज डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए, 20 करोड़ चारबाग यार्ड रिमॉडलिंग और फोरलेन एंट्री-एग्जिट के लिए, 19 करोड़ लखनऊ कानपुर रूट के तीन स्टेशनों पर लूप लाइन के लिए, 15 करोड़ बाराबंकी-मल्हौर के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए, 10 करोड़ आलमनगर-उतरेटिया बाईपास के लिए, 5 करोड़ ऐशबाग सेटेलाइट टर्मिनल स्टेशन के लिए, 5 करोड़ रेलवे समपारों पर चौकीदारों की तैनाती के लिए, 1.27 करोड़ मेमू ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई बढ़ेगी, 1.27 करोड़ आलमनगर में गुड्स शेड के लिए, एक करोड़ चारबाग स्टेशन पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम के लिए और 27.50 लाख रेलवे कॉलोनियों में नलकूप के लिए मिला था.

पूर्वोत्तर रेलवे का भी काम जारी

साल 2022-23 के बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6306 करोड़ रुपये मिले थे. इनसे नई रेल लाइनों के विस्तार लिए 535 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. बजट में 2192 करोड़ रुपये में से सबसे ज्यादा पैसे दोहरीकरण और तीसरी लाइन के लिए आवंटित किए गए. पूर्वोत्तर रेलवे को यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण के लिए 512.23 करोड़ और कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्य के लिए 15.33 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. नई रेल लाइन के लिए 535 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 262 करोड़, दोहरीकरण व तीसरी रेल लाइन के लिए 2192 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 370 करोड़, आरओबी व आरयूबी निर्माण के लिए 331 करोड़, समपारों का रखरखाव व उन्नयन कार्य के लिए 103 करोड़, पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए. सिग्नल एवं दूर संचार कार्य के लिए 69.5 करोड़ और अन्य विद्युत कार्य के लियूए 924 करोड़ रुपये मिले थे. इतने कामों में से कुछ ही काम पूरे हुए हैं. जबकि, ज्यादातर काम अभी भी चल ही रहे हैं. प्रोजेक्ट के पूरा होने में अभी भी समय है.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि उत्तर रेलवे के लिए जो बजट मिला था, उस बजट से तमाम कार्य कराए जा रहे हैं. इनमें लखनऊ के कई स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. आलमनगर स्टेशन सैटलाइट स्टेशन बन रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर, उतरेठिया स्टेशन तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा लाइनों के दोहरीकरण का काम तेजी से हुआ है. विद्युतीकरण का काम भी हुआ है. कानपुर रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ सके इसको लेकर भी तेजी से काम कराया गया है. सभी काम पूरे कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Controversy in Transport Department : परिवहन विभाग में आईएएस ने संभाली अतिरिक्त पद वाली कुर्सी, जानिए क्यों हो रही चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.